Tech
बड़ी बैटरी वाला फोन: 15600mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन, पांच दिनों तक लगातार कर सकते हैं बात
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 25 Aug 2021 11:53 AM IST
सार
Oukitel WP15 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 299.99 डॉलर यानी करीब 22,200 रुपये है। फोन सिंगल क्लासिक ब्लैक कलर में मिलेगा। इसे AliExpress से खरीदा जा सकता है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
Oukitel WP15 5G की कीमत और उपलब्धता
Oukitel WP15 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 299.99 डॉलर यानी करीब 22,200 रुपये है। फोन सिंगल क्लासिक ब्लैक कलर में मिलेगा। इसे AliExpress से खरीदा जा सकता है। पहले 100 ग्राहकों को फोन के साथ Oukitel V10 स्मार्टवॉच मुफ्त में मिलेगी, जबकि 101 से 600 तक के खरीदारों को मुफ्त में एक ईयरबड्स मिलेगा।
Oukitel WP15 5G की स्पेसिफिकेशन
Oukitel WP15 5G में एंड्रॉयड 11 है। इसके अलावा इसमें 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 400 निट्स है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
Oukitel WP15 5G का कैमरा
कैमरे की बात करें तो Oukitel WP15 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 0.3 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है।
Oukitel WP15 5G की बैटरी
इस मोबाइल में 15600mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन को पांच घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB टाईप-सी, ब्लूटूथ v5.1, Wi-Fi 802.11 ac, डुअल 5G, Wi-Fi डायरेक्ट और NFC का सपोर्ट है। फोन का वजन 485 ग्राम है।
विस्तार
Oukitel WP15 5G की कीमत और उपलब्धता
Oukitel WP15 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 299.99 डॉलर यानी करीब 22,200 रुपये है। फोन सिंगल क्लासिक ब्लैक कलर में मिलेगा। इसे AliExpress से खरीदा जा सकता है। पहले 100 ग्राहकों को फोन के साथ Oukitel V10 स्मार्टवॉच मुफ्त में मिलेगी, जबकि 101 से 600 तक के खरीदारों को मुफ्त में एक ईयरबड्स मिलेगा।
Oukitel WP15 5G की स्पेसिफिकेशन
Oukitel WP15 5G में एंड्रॉयड 11 है। इसके अलावा इसमें 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 400 निट्स है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
Oukitel WP15 5G का कैमरा
कैमरे की बात करें तो Oukitel WP15 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 0.3 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है।
Oukitel WP15 5G की बैटरी
इस मोबाइल में 15600mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन को पांच घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB टाईप-सी, ब्लूटूथ v5.1, Wi-Fi 802.11 ac, डुअल 5G, Wi-Fi डायरेक्ट और NFC का सपोर्ट है। फोन का वजन 485 ग्राम है।