Sports

पेरिस मास्टर्स: जोकोविच ने जीता रिकॉर्ड 37वां मास्टर्स 1000 खिताब, मेदवेदेव को हराकर छठी बार बने चैंपियन

Posted on

{“_id”:”6188156d32f13474b2125414″,”slug”:”paris-masters-final-novak-djokovic-wins-paris-masters-title-for-6th-time-beats-medvedev-in-final”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पेरिस मास्टर्स: जोकोविच ने जीता रिकॉर्ड 37वां मास्टर्स 1000 खिताब, मेदवेदेव को हराकर छठी बार बने चैंपियन”,”category”:{“title”:”Sports”,”title_hn”:”खेल”,”slug”:”sports”}}

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 07 Nov 2021 11:35 PM IST

सार

  • पेरिस मास्टर्स : मेदवेदेव को हराकर छठी बार बने पेरिस में चैंपियन 
  • नोवाक ने सर्वाधिक मास्टर्स 1000 खिताब जीतकर नडाल को पीछे छोड़ा 
  • 48वीं जीत है यह जोकोविच की इस सत्र के 54 मैचों में

नोवाक जोकोविच पेरिस मास्टर्स जीतने के बाद
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कॅरिअर का 37वां एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीतकर राफेल नडाल (36) को पीछे छोड़ दिया। जोकोविच ने दो घंटे 15 मिनट तक चले पेरिस मास्टर्स के फाइनल मुकाबले में रूस के दानिल मेदवेदेव को 4-6, 6-3, 6-3 से पराजित किया। इसके साथ ही जोकोविच ने साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के फाइनल में मेदवेदेव के हाथों मिली शिकस्त का हिसाब भी बराबर कर लिया। 

इस सत्र में 14वीं बार जोकोविच ने पहला सेट गंवाने के बाद मैच जीता। जोकोविच की पेरिस में छठी ट्रॉफी है। पिछले 31 वर्षों (1990 के बाद) पहली बार पेरिस में खिताबी मुकाबला दुनिया के नंबर दो खिलाड़ियों के बीच खेला गया। जोकोविच की यह इस सत्र के 54 मुकाबलों में 48वीं जीत है। 

संप्रास का रिकॉर्ड तोड़ा
जोकोविच सातवीं बार साल का अंत दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के रूप में करेंगे। उन्होंने अमेरिका के दिग्गज प्रीट सम्प्रास का रिकॉर्ड तोड़ा जो 1993-98 तक लगातार छह वर्ष तक शीर्ष पर रहे। सर्बिया के 34 वर्षीय खिलाड़ी जोकोविच ने पिछले 11 (2011,12,14-15,18,20, 21) वर्षों में यह उपलब्धि हासिल की।  

पिछले 18 वर्षों (2004 से 2021) में यह 17वां मौका होगा जब शीर्ष रैंकिंग पर बिग थ्री जोकोविच, राफेल नडाल (5) और रोजर फेडरर (5) का कब्जा रहा।  इस दौरान सिर्फ एक बार 2016 में ब्रिटेन के एंडी मरे दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रहे।  

 

विस्तार

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कॅरिअर का 37वां एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीतकर राफेल नडाल (36) को पीछे छोड़ दिया। जोकोविच ने दो घंटे 15 मिनट तक चले पेरिस मास्टर्स के फाइनल मुकाबले में रूस के दानिल मेदवेदेव को 4-6, 6-3, 6-3 से पराजित किया। इसके साथ ही जोकोविच ने साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के फाइनल में मेदवेदेव के हाथों मिली शिकस्त का हिसाब भी बराबर कर लिया। 

इस सत्र में 14वीं बार जोकोविच ने पहला सेट गंवाने के बाद मैच जीता। जोकोविच की पेरिस में छठी ट्रॉफी है। पिछले 31 वर्षों (1990 के बाद) पहली बार पेरिस में खिताबी मुकाबला दुनिया के नंबर दो खिलाड़ियों के बीच खेला गया। जोकोविच की यह इस सत्र के 54 मुकाबलों में 48वीं जीत है। 

संप्रास का रिकॉर्ड तोड़ा

जोकोविच सातवीं बार साल का अंत दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के रूप में करेंगे। उन्होंने अमेरिका के दिग्गज प्रीट सम्प्रास का रिकॉर्ड तोड़ा जो 1993-98 तक लगातार छह वर्ष तक शीर्ष पर रहे। सर्बिया के 34 वर्षीय खिलाड़ी जोकोविच ने पिछले 11 (2011,12,14-15,18,20, 21) वर्षों में यह उपलब्धि हासिल की।  

पिछले 18 वर्षों (2004 से 2021) में यह 17वां मौका होगा जब शीर्ष रैंकिंग पर बिग थ्री जोकोविच, राफेल नडाल (5) और रोजर फेडरर (5) का कब्जा रहा।  इस दौरान सिर्फ एक बार 2016 में ब्रिटेन के एंडी मरे दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रहे।  

 

Source link

Click to comment

Most Popular