videsh
पाकिस्तान: इमरान खान ने चुनाव आयोग से छुपाई करोड़ों रुपये के विदेशी चंदे की जानकारी, शाहबाज शरीफ ने मांगा इस्तीफा
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sun, 09 Jan 2022 12:50 PM IST
सार
चुनाव आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरान खान ने हजार या लाख रुपये की जानकारी नहीं छुपाई है, बल्कि उनकी पार्टी ने करोड़ों रुपये की जानकारी चुनाव आयोग से छुपाई। यह रुपये उनकी पार्टी को विदेशी फंड से मिले थे।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
कोरोड़ों का मिला था विदेशी चंदा
चुनाव आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरान खान ने उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ को मिले विदेशी फंड की जानकारी छुपाई है। ये चंदा हजारों या लाखों में नहीं, बल्कि करोड़ों में है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरान की पार्टी को 1.64 बिलियन रुपये की फंडिंग हुई है। इसमें पार्टी ने 310 मिलियन रुपये की जानकारी चुनाव आयोग से छुपाई है। साथ ही इमरान ने विदेशी चंदे वाले बैंक अकाउंट का जिक्र भी नहीं किया।
तेज हुई सियासत
मामला सामने आने के बाद पाकिस्तान में सियासत तेज हो गई है। शाहबाज शरीफ ने कहा है कि इस रिपोर्ट के बाद इमरान खान सरकार द्वारा लिया गया कोई भी फैसला कानूनी और संवैधानिक रूप से सही नहीं हो सकता। उन्होंने अन्य विपक्षी पार्टियों से अपील करते हुए कहा कि जो भी पार्टी या नेता संविधान में विश्वास रखते हैं, उन्हें अब अपनी अहम भूमिका निभानी होगी।
विस्तार
कोरोड़ों का मिला था विदेशी चंदा
चुनाव आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरान खान ने उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ को मिले विदेशी फंड की जानकारी छुपाई है। ये चंदा हजारों या लाखों में नहीं, बल्कि करोड़ों में है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरान की पार्टी को 1.64 बिलियन रुपये की फंडिंग हुई है। इसमें पार्टी ने 310 मिलियन रुपये की जानकारी चुनाव आयोग से छुपाई है। साथ ही इमरान ने विदेशी चंदे वाले बैंक अकाउंट का जिक्र भी नहीं किया।
तेज हुई सियासत
मामला सामने आने के बाद पाकिस्तान में सियासत तेज हो गई है। शाहबाज शरीफ ने कहा है कि इस रिपोर्ट के बाद इमरान खान सरकार द्वारा लिया गया कोई भी फैसला कानूनी और संवैधानिक रूप से सही नहीं हो सकता। उन्होंने अन्य विपक्षी पार्टियों से अपील करते हुए कहा कि जो भी पार्टी या नेता संविधान में विश्वास रखते हैं, उन्हें अब अपनी अहम भूमिका निभानी होगी।