Tech

नया अपडेट: Instagram में जल्द आने वाला है नया बटन, स्टोरीज को कर सकेंगे लाइक

Posted on

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 25 Aug 2021 10:28 AM IST

सार

WABetaInfo की रिपोर्ट में भी कहा गया है कि जिसकी स्टोरीज पर लाइक किया जाएगा, उसे इस लाइक का कोई प्राइवेट मैसेज नहीं मिलेगा, बल्कि स्टोरीज के साथ ही लाइक करने वाले और कुल लाइक्स की संख्या दिखेगी।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

इंस्टाग्राम अब एक नए लाइक बटन पर काम कर रहा है। अभी तक इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रिएक्ट करने के लिए कोई स्पेशल बटन नहीं है लेकिन इसकी कमी Instagram जल्द नए लाइक से पूरी करने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक नया ‘Like’ बटन मेन स्टोरीज पेज पर दिखेगा। इसके साथ लाइक की संख्या पर दिखेगी।

कहा जा रहा है कि एक यूजर एक इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई बार लाइक कर सकता है। जाने-माने डेवलपर Alessandro Paluzzi ने ट्वीट करके इंस्टाग्राम के इस फीचर की जानकारी दी है, हालांकि यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग मोड में है और लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई तय तारीख नहीं है। 

Paluzzi ने नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें टेक्स्ट बार के राइट में नए लाइक बटन को देखा जा सकता है। लाइक बटन को क्लिक करने पर एनिमेशन भी दिखेगा। वहीं WABetaInfo की रिपोर्ट में भी कहा गया है कि जिसकी स्टोरीज पर लाइक किया जाएगा, उसे इस लाइक का कोई प्राइवेट मैसेज नहीं मिलेगा, बल्कि स्टोरीज के साथ ही लाइक करने वाले और कुल लाइक्स की संख्या दिखेगी।

खबर यह भी है कि स्टोरीज लिंक को ओपन करने के लिए इंस्टाग्राम स्वाइप अप गेस्चर को भी खत्म करने वाला है। इसकी जगह स्टीकर को मिलेगी। कई यूजर्स के एप में इसका नोटिफिकेशन भी मिला है जिसमें कहा गया है कि नया फीचर 30 अगस्त से सभी के लिए जारी हो जाएगा।

विस्तार

इंस्टाग्राम अब एक नए लाइक बटन पर काम कर रहा है। अभी तक इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रिएक्ट करने के लिए कोई स्पेशल बटन नहीं है लेकिन इसकी कमी Instagram जल्द नए लाइक से पूरी करने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक नया ‘Like’ बटन मेन स्टोरीज पेज पर दिखेगा। इसके साथ लाइक की संख्या पर दिखेगी।

कहा जा रहा है कि एक यूजर एक इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई बार लाइक कर सकता है। जाने-माने डेवलपर Alessandro Paluzzi ने ट्वीट करके इंस्टाग्राम के इस फीचर की जानकारी दी है, हालांकि यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग मोड में है और लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई तय तारीख नहीं है। 

Paluzzi ने नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें टेक्स्ट बार के राइट में नए लाइक बटन को देखा जा सकता है। लाइक बटन को क्लिक करने पर एनिमेशन भी दिखेगा। वहीं WABetaInfo की रिपोर्ट में भी कहा गया है कि जिसकी स्टोरीज पर लाइक किया जाएगा, उसे इस लाइक का कोई प्राइवेट मैसेज नहीं मिलेगा, बल्कि स्टोरीज के साथ ही लाइक करने वाले और कुल लाइक्स की संख्या दिखेगी।


खबर यह भी है कि स्टोरीज लिंक को ओपन करने के लिए इंस्टाग्राम स्वाइप अप गेस्चर को भी खत्म करने वाला है। इसकी जगह स्टीकर को मिलेगी। कई यूजर्स के एप में इसका नोटिफिकेशन भी मिला है जिसमें कहा गया है कि नया फीचर 30 अगस्त से सभी के लिए जारी हो जाएगा।



Source link

Click to comment

Most Popular