Business
नई दिल्ली : काल्स रिफाइनरी कंपनी पर सेबी ने लगाया 17 करोड़ का जुर्माना, पढ़ें बिजनेस की महत्वपूर्ण खबरें
सार
काल्स रिफाइनरी लिमिटेड ने 20 करोड़ डॉलर के 78.8 लाख जीडीआर जारी किए थे। इसका इश्यू 12 दिसंबर, 2007 को समाप्त हुआ था। अब सेबी ने काल्स रिफाइनरी लिमिटेड, उसके एक अधिकारी व एक प्रतिष्ठान पर कुल 17 करोड़ का जुर्माना लगाया है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
बाजार नियामक सेबी ने काल्स रिफाइनरी लिमिटेड, उसके एक अधिकारी व एक प्रतिष्ठान पर कुल 17 करोड़ का जुर्माना लगाया है। सेबी ने कहा, ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीप्ट में नियमों के उल्लंघन पर यह कार्रवाई हुई है। काल्स रिफाइनरी ने 20 करोड़ डॉलर के 78.8 लाख जीडीआर जारी किए थे। इसका इश्यू 12 दिसंबर, 2007 को समाप्त हुआ था। इसके बाद कंपनी ने गलत जानकारी देकर उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी किया था। आइए जानते हैं बिजनेस की अन्य महत्वपूर्ण खबरों के बारे में…
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा, स्टार्टअप ने पिछले तीन वर्षों (2018-21) में 5.9 लाख नौकरियां दी हैं। इनमें 1.9 लाख रोजगार इस साल पैदा हुए हैं।
गोयल ने कहा, टीयर-1 व टीयर-2 शहरों के युवाओं में उद्यमशीलता की भावना पैदा करने के लिए सफल स्टार्टअप बनाना होगा। देश के कुल स्टार्टअप में करीब 45 फीसदी हिस्सेदारी टीयर-2 व टीयर-3 शहरों की है। 623 जिलों में कम-से-कम एक मान्यता प्राप्त स्टार्टअप है।
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 17 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 16 करोड़ डॉलर घटकर 635.667 अरब डॉलर रह गया। आरबीआई ने शुक्रवार को बताया कि विदेशी मुद्रा संपत्ति (एफसीए) में कमी से भंडार घटा है। इस दौरान एफसीए 64.5 करोड़ डॉलर कम होकर 572.216 अरब डॉलर रह गया।
बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज ने शुक्रवार को कहा कि विभिन्न जोखिमों के कारण 2022-23 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 8.2% रह सकती है। ब्रोकरेज कंपनी ने कहा, उपभोेक्ता मांग अगले वित्त वर्ष में भी विकास का मुख्य कारक रहेगी। आरबीआई के रेपो दर बढ़ाने से उपभोक्ता मांग पर बुरा असर पड़ेगा।
बीकेटी टायर कंपनी ने 2022 में उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 2,250 करोड़ के निवेश का एलान किया है। कंपनी ने बताया कि चार संयंत्रों की अभी कुल उत्पादन क्षमता 2.85 लाख टन है, जो निवेश के बाद बढ़कर 3.60 लाख टन पहुंच जाएगी। कारोबार विस्तार के साथ अगले साल 2,000 से ज्यादा लोगों को नौकरियां भी मिलेंगी।
विस्तार
बाजार नियामक सेबी ने काल्स रिफाइनरी लिमिटेड, उसके एक अधिकारी व एक प्रतिष्ठान पर कुल 17 करोड़ का जुर्माना लगाया है। सेबी ने कहा, ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीप्ट में नियमों के उल्लंघन पर यह कार्रवाई हुई है। काल्स रिफाइनरी ने 20 करोड़ डॉलर के 78.8 लाख जीडीआर जारी किए थे। इसका इश्यू 12 दिसंबर, 2007 को समाप्त हुआ था। इसके बाद कंपनी ने गलत जानकारी देकर उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी किया था। आइए जानते हैं बिजनेस की अन्य महत्वपूर्ण खबरों के बारे में…