Sports

डब्ल्यूटीटी कंटेंडर: मनिका-अर्चना का शानदार प्रदर्शन, विश्व टेबल टेनिस कंटेडर चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

Posted on

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बुडापेस्ट
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Wed, 18 Aug 2021 12:34 PM IST

सार

भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और अर्चना कामथ विश्व टेबल टेनिस कंटेंडर चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उनके अलावा श्रीजा अकुला ने भी अंतिम 16 में जगह बना ली। 

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

भारत की टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा के अलावा अर्चना कामथ और श्रीजा अकुला ने अपने अपने मैच जीतकर विश्व टेबल टेनिस कंटेंडर चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सभी भारतीयों ने पांचवें और निर्णायक गेम में जीत दर्ज की।

विश्व में 60वें नंबर की बत्रा ने जर्मनी की 115वीं रैंकिंग की सैबाइन विंटर को 7-11, 11-7, 11-6, 13-15, 11-5 से हराया जबकि विश्व में 134वें नंबर की कामथ ने रूस की विश्व में 58वें नंबर की याना नोसकोवा को 11-8, 11-9, 6-11, 5-11, 11-9 से हराकर उलटफेर किया। 

विश्व रैंकिंग में 150वें नंबर की श्रीजा अकुला ने स्वीडन की 78वें नंबर की लिंडा बर्गस्ट्रोम को 11-8, 6-11, 14-12, 2-11, 11-7 से पराजित किया। भारत की रीथ टेनिसन हालांकि हंगरी की सजांद्रा परगेल से हार गईं।

विस्तार

भारत की टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा के अलावा अर्चना कामथ और श्रीजा अकुला ने अपने अपने मैच जीतकर विश्व टेबल टेनिस कंटेंडर चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सभी भारतीयों ने पांचवें और निर्णायक गेम में जीत दर्ज की।

विश्व में 60वें नंबर की बत्रा ने जर्मनी की 115वीं रैंकिंग की सैबाइन विंटर को 7-11, 11-7, 11-6, 13-15, 11-5 से हराया जबकि विश्व में 134वें नंबर की कामथ ने रूस की विश्व में 58वें नंबर की याना नोसकोवा को 11-8, 11-9, 6-11, 5-11, 11-9 से हराकर उलटफेर किया। 

विश्व रैंकिंग में 150वें नंबर की श्रीजा अकुला ने स्वीडन की 78वें नंबर की लिंडा बर्गस्ट्रोम को 11-8, 6-11, 14-12, 2-11, 11-7 से पराजित किया। भारत की रीथ टेनिसन हालांकि हंगरी की सजांद्रा परगेल से हार गईं।

Source link

Click to comment

Most Popular