Tech

ट्विटर में आया बड़ा अपडेट, अब बिना अकाउंट वाले भी सुन सकेंगे स्पेस ऑडियो

Posted on

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 06 Nov 2021 09:31 AM IST

सार

भी तरह के यूजर ट्विटर स्पेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्विटर स्पेस में प्राइवेट और पब्लिक दोनों तरह के चैट रूम का विकल्प मिलता है। स्पेस में एक साथ 11 स्पीकर अपनी बात रख सकते हैं।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने उन लोगों के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है जिनके पास ट्विटर अकाउंट नहीं है लेकिन वे ट्विटर स्पेस (Twitter Spaces) के ऑडियो सुनना चाहते हैं। ट्विटर के इस नए अपडेट के बाद कोई भी डायरेक्ट लिंक के जरिए स्पेस ऑडियो को सुन सकेगा, हालांकि स्पेस ऑडियो को कोई तभी सुन पाएगा जब स्पेस आयोजित करने वाला यूजर उसका लिंक लोगों के साथ शेयर करेगा। 

नए अपडेट के साथ बिना अकाउंट ट्विटर स्पेस ऑडियो सुनने की सुविधा तो मिल गई है लेकिन आप स्पेस ऑडियो में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। ट्विटर स्पेस में हिस्सा लेने के लिए ट्विटर अकाउंट का होना जरूरी है। अभी कुछ दिन पहले ही ट्विटर स्पेस ने एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए लाइव ऑडियो सेशन का फीचर जारी किया है। ट्विटर की स्पेस टीम ने नए अपडेट को लेकर ट्वीट करके जानकारी दी है।

ट्विटर स्पेस का सीधा मुकाबला फेसबुक लाइव ऑडियो रूम्स और क्लबहाउस के साथ है। ट्विटर स्पेस को पिछले साल के अंत में जारी किया गया जो कि सिर्फ उन्हीं यूजर्स के लिए था जिनके पास कम-से-कम 600 फॉलोअर्स थे। अब सभी तरह के यूजर ट्विटर स्पेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्विटर स्पेस में प्राइवेट और पब्लिक दोनों तरह के चैट रूम का विकल्प मिलता है। स्पेस में एक साथ 11 स्पीकर अपनी बात रख सकते हैं।

इसी साल सितंबर में ट्विटर ने स्पेस के लिए रिकॉर्डिंग और रिप्ले फीचर को जारी किया था यानी यूजर्स स्पेस के खत्म होने के बाद भी उसे सुन सकते हैं, हालांकि ट्विटर स्पेस के कुछ फीचर्स अभी भी मोबाइल एप्स के लिए ही हैं यानी ये आपको वेब वर्जन पर नहीं मिलेंगे।

विस्तार

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने उन लोगों के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है जिनके पास ट्विटर अकाउंट नहीं है लेकिन वे ट्विटर स्पेस (Twitter Spaces) के ऑडियो सुनना चाहते हैं। ट्विटर के इस नए अपडेट के बाद कोई भी डायरेक्ट लिंक के जरिए स्पेस ऑडियो को सुन सकेगा, हालांकि स्पेस ऑडियो को कोई तभी सुन पाएगा जब स्पेस आयोजित करने वाला यूजर उसका लिंक लोगों के साथ शेयर करेगा। 

नए अपडेट के साथ बिना अकाउंट ट्विटर स्पेस ऑडियो सुनने की सुविधा तो मिल गई है लेकिन आप स्पेस ऑडियो में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। ट्विटर स्पेस में हिस्सा लेने के लिए ट्विटर अकाउंट का होना जरूरी है। अभी कुछ दिन पहले ही ट्विटर स्पेस ने एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए लाइव ऑडियो सेशन का फीचर जारी किया है। ट्विटर की स्पेस टीम ने नए अपडेट को लेकर ट्वीट करके जानकारी दी है।

ट्विटर स्पेस का सीधा मुकाबला फेसबुक लाइव ऑडियो रूम्स और क्लबहाउस के साथ है। ट्विटर स्पेस को पिछले साल के अंत में जारी किया गया जो कि सिर्फ उन्हीं यूजर्स के लिए था जिनके पास कम-से-कम 600 फॉलोअर्स थे। अब सभी तरह के यूजर ट्विटर स्पेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्विटर स्पेस में प्राइवेट और पब्लिक दोनों तरह के चैट रूम का विकल्प मिलता है। स्पेस में एक साथ 11 स्पीकर अपनी बात रख सकते हैं।

इसी साल सितंबर में ट्विटर ने स्पेस के लिए रिकॉर्डिंग और रिप्ले फीचर को जारी किया था यानी यूजर्स स्पेस के खत्म होने के बाद भी उसे सुन सकते हैं, हालांकि ट्विटर स्पेस के कुछ फीचर्स अभी भी मोबाइल एप्स के लिए ही हैं यानी ये आपको वेब वर्जन पर नहीं मिलेंगे।



Source link

Click to comment

Most Popular