Sports
चयन पर विवाद: मुक्केबाज अरुंधति की याचिका पर कोर्ट का एक्शन, बीएफआई समेत अन्य को जारी की किया नोटिस
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Wed, 10 Nov 2021 02:27 PM IST
सार
महिला मुक्केबाज अरुंधति चौधरी की याचिका पर कोर्ट ने बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और अन्य को नोटिस जारी किया है। अरुंधति ने विश्व मुक्केबाजी महिला चैंपियनशिप में संघ द्वारा बिना ट्रायल के चयन किए गए बॉक्सर को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।
मुक्केबाज अरुंधति चौधरी
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
बीएफआई ने कोर्ट को दिया जवाब
अपने जवाब में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि अरुंधति चौधरी का नाम महिला विश्व चैंपियनशिप में 70 किग्रा भार वर्ग में आरक्षित मुक्केबाज के रूप में है। बीएफआई ने पहले ही टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोर्गोहेन को चुना है।
क्या है मामला
बीते दिनों भारतीय मुक्केबाजी संघ ने टर्की में होने वाली विश्व मुक्केबाजी महिला चैंपियनशिप के लिए अरुंधति चौधरी को दरकिनार कर टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन के चुना। बीएफआई के इस फैसले पर यूथ बॉक्सिंग की विश्व चैंपियन अरुंधति ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना का चयन बिना कोई ट्रायल लिए 70 किलोग्राम भार वर्ग में कर दिया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा था कि ओलंपिक में जिस कांस्य पदक जीतने वाली खिलाड़ी को बीएफआई ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिेए चुना है उसे उन्होंने हमेशा ट्रायल में हराया है। उन्होंने ने यह भी कहा कि मैं विश्व चैंपियनशिप में हर तरह से भाग लेने के काबिल हूं। अरुंधति के मुताबिक, फेडरेशन ने मेरा चयन न करके उन खिलाड़ियों के साथ भी अन्याय किया है जो दुनिया में भारत का परचम लहराने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं।
विस्तार
बीएफआई ने कोर्ट को दिया जवाब
अपने जवाब में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि अरुंधति चौधरी का नाम महिला विश्व चैंपियनशिप में 70 किग्रा भार वर्ग में आरक्षित मुक्केबाज के रूप में है। बीएफआई ने पहले ही टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोर्गोहेन को चुना है।
क्या है मामला
बीते दिनों भारतीय मुक्केबाजी संघ ने टर्की में होने वाली विश्व मुक्केबाजी महिला चैंपियनशिप के लिए अरुंधति चौधरी को दरकिनार कर टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन के चुना। बीएफआई के इस फैसले पर यूथ बॉक्सिंग की विश्व चैंपियन अरुंधति ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना का चयन बिना कोई ट्रायल लिए 70 किलोग्राम भार वर्ग में कर दिया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा था कि ओलंपिक में जिस कांस्य पदक जीतने वाली खिलाड़ी को बीएफआई ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिेए चुना है उसे उन्होंने हमेशा ट्रायल में हराया है। उन्होंने ने यह भी कहा कि मैं विश्व चैंपियनशिप में हर तरह से भाग लेने के काबिल हूं। अरुंधति के मुताबिक, फेडरेशन ने मेरा चयन न करके उन खिलाड़ियों के साथ भी अन्याय किया है जो दुनिया में भारत का परचम लहराने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं।