Desh
अर्थसंकट: श्रीलंका जाएगा विश्व बैंक व आईएमएफ, महिंदा राजपक्षे ने भारतीय मदद पर पीएम नरेंद्र मोदी को कहा शुक्रिया
एजेंसी, कोलंबो/नई दिल्ली।
Published by: देव कश्यप
Updated Fri, 25 Mar 2022 12:49 AM IST
सार
जनवरी 2020 से विदेशी मुद्रा भंडार में 70 फीसदी की गिरावट ने श्रीलंका के सामने भोजन और ईंधन समेत जरूरी आयात के लिए भुगतान करने का संकट खड़ा कर दिया है। इसी कारण देश में बढ़ती अशांति रोकने के लिए यहां के पेट्रोल पंपों पर सैन्य तैनाती भी की गई है। इस संकट से बाहर निकलने के लिए वित्तमंत्री बेसिल राजपक्षे अगले माह वाशिंगटन में आईएमएफ और विश्व बैंक अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
बता दें कि जनवरी 2020 से विदेशी मुद्रा भंडार में 70 फीसदी की गिरावट ने श्रीलंका के सामने भोजन और ईंधन समेत जरूरी आयात के लिए भुगतान करने का संकट खड़ा कर दिया है। इसी कारण देश में बढ़ती अशांति रोकने के लिए यहां के पेट्रोल पंपों पर सैन्य तैनाती भी की गई है। फरवरी तक 2.31 अरब डॉलर का मामूली भंडार रखने वाले श्रीलंका को इस साल के शेष हिस्सों में करीब चार अरब डॉलर का कर्ज चुकाना है।
इस संकट से बाहर निकलने के लिए वित्तमंत्री बेसिल राजपक्षे अगले माह वाशिंगटन में आईएमएफ और विश्व बैंक अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इन हालात में भारत से मिली वित्तीय मदद पर राजपक्षे ने कहा कि हम गंभीर आर्थिक संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रगुजार हैं। श्रीलंका ने भोजन, दवाओं व अन्य जरूरी सामान की खरीद के लिए भारत से एक अरब डॉलर के क्रेडिट लाइन पर दस्तखत किए हैं।
विस्तार
बता दें कि जनवरी 2020 से विदेशी मुद्रा भंडार में 70 फीसदी की गिरावट ने श्रीलंका के सामने भोजन और ईंधन समेत जरूरी आयात के लिए भुगतान करने का संकट खड़ा कर दिया है। इसी कारण देश में बढ़ती अशांति रोकने के लिए यहां के पेट्रोल पंपों पर सैन्य तैनाती भी की गई है। फरवरी तक 2.31 अरब डॉलर का मामूली भंडार रखने वाले श्रीलंका को इस साल के शेष हिस्सों में करीब चार अरब डॉलर का कर्ज चुकाना है।
इस संकट से बाहर निकलने के लिए वित्तमंत्री बेसिल राजपक्षे अगले माह वाशिंगटन में आईएमएफ और विश्व बैंक अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इन हालात में भारत से मिली वित्तीय मदद पर राजपक्षे ने कहा कि हम गंभीर आर्थिक संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रगुजार हैं। श्रीलंका ने भोजन, दवाओं व अन्य जरूरी सामान की खरीद के लिए भारत से एक अरब डॉलर के क्रेडिट लाइन पर दस्तखत किए हैं।