videsh
अमेरिका: पेंटागन ने आतंकवाद में शामिल करने के लिए ‘चरमपंथ’ शब्द का दायरा बढ़ाया
एजेंसी, वाशिंगटन।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 25 Dec 2021 02:20 AM IST
सार
मूल रूप से पेंटागन द्वारा 9/11 के बाद इस्लामी आतंकवाद से निपटने के लिए अनुशंसित बदलाव के बतौर लाई गई नीति में 6 जनवरी को अमेरिकी संसद भवन पर हमले के बाद इसे संशोधित किया गया है।
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
द जिनेवा डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय एक सख्त चरमपंथ विरोधी नीति लेकर आया है जिसमें चरमपंथी सामग्री को ‘पसंद’ करने या किसी भी तरह के आतंकवाद का समर्थन करने पर संबंधित सदस्य को दंडित किया जा सकता है।
मूल रूप से पेंटागन द्वारा 9/11 के बाद इस्लामी आतंकवाद से निपटने के लिए अनुशंसित बदलाव के बतौर लाई गई नीति में 6 जनवरी को अमेरिकी संसद भवन पर हमले के बाद इसे संशोधित किया गया है।
रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन ने चरमपंथी की सीमा खोजने के लिए नीति की समीक्षा की और लोगों को चरमपंथी विचारों से रोकने के उपायों पर चर्चा की थी। यह नीति ऐसे नियम पेश करती है जो विशेष रूप से सोशल मीडिया पर सैनिकों की गतिविधियों को नियंत्रित करते हैं। नई नीति के तहत, चरमपंथी सामग्री को ‘पसंद’ करने पर सैन्य दंड दिया जा सकता है।
विस्तार
द जिनेवा डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय एक सख्त चरमपंथ विरोधी नीति लेकर आया है जिसमें चरमपंथी सामग्री को ‘पसंद’ करने या किसी भी तरह के आतंकवाद का समर्थन करने पर संबंधित सदस्य को दंडित किया जा सकता है।
मूल रूप से पेंटागन द्वारा 9/11 के बाद इस्लामी आतंकवाद से निपटने के लिए अनुशंसित बदलाव के बतौर लाई गई नीति में 6 जनवरी को अमेरिकी संसद भवन पर हमले के बाद इसे संशोधित किया गया है।
रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन ने चरमपंथी की सीमा खोजने के लिए नीति की समीक्षा की और लोगों को चरमपंथी विचारों से रोकने के उपायों पर चर्चा की थी। यह नीति ऐसे नियम पेश करती है जो विशेष रूप से सोशल मीडिया पर सैनिकों की गतिविधियों को नियंत्रित करते हैं। नई नीति के तहत, चरमपंथी सामग्री को ‘पसंद’ करने पर सैन्य दंड दिया जा सकता है।