स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पुणे
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sun, 19 Dec 2021 07:34 AM IST
सार
11वीं हॉकी इंडिया पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल मैचों में पंजाब और कर्नाटक हॉकी टीम ने जीत दर्ज की। पहले क्वार्टर फाइनल में पंजाब ने चंडीगढ़ को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
ख़बर सुनें
विस्तार
कप्तान रूपिंदर पाल सिंह ने 46वें और 53वें मिनट में गोल दागे जबकि अर्शदीप सिंह ने चंडीगढ़ के लिए 50वें मिनट में एकमात्र गोल किया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक ने बंगाल को 3-2 से मात दी।
बंगाल के लिए असलम लाकड़ा ने नौवें मिनट में ही गोल कर दिया। दूसरे क्वार्टर में कर्नाटक के लिए कप्तान मोहम्मद राहील ने 21वें और हरीश मुटागर ने 30वें मिनट में गोल किया। बंगाल के लिए अभिषेक प्रताप सिंह ने 40वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। कर्नाटक के एस. दीक्षित पी ने 58वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर विजयी गोल करके टीम को सेमीफाइनल में जगह दिलाई ।