एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: विजयाश्री गौर
Updated Thu, 04 Nov 2021 11:49 AM IST
ख़बर सुनें
इन चीजों के शौकीन हैं शाम्भव पांडेय
प्रयागराज में पले बढ़े शाम्भव लेखन, सम्भाषण और हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में बहुत रुचि रखते हैं। वह यूपी से निकलकर पहले दिल्ली पहुंचे और फिर उन्होंने मुंबई की राह पकड़ ली। उन्होंने सबसे पहले एक विज्ञापन एजेंसी के आइडिएशन विभाग में विज्ञापन लिखे।
अब हैं फ्रीलांस कंटेंट क्रिएटर
विज्ञापन लिखन के बाद एक प्रतिष्ठित कंटेंट स्टूडियो में शाम्भव सह-निर्माता बन गए। अब वह स्वतंत्र विषयवस्तु रचनाकार यानी फ्रीलांस कंटेंट क्रिएटर हैं। एक लाख रुपये का इनाम जीतने वाले शाम्भव को लेखन का हमेशा से ही शौक रहा है।
एक हजार से ज्यादा एंट्रीज में चुनी गई फिल्म
अमर उजाला की इस प्रतियोगिता में एक हजार से ज्यादा प्रविष्टियां आई थीं, जिनमें सर्वश्रेष्ठ और श्रेष्ठ श्रेणी की फिल्मों का चयन केंद्रीय विचार, सिनेमाई भाषा तथा संपूर्ण रचनात्मक प्रभाव की कसौटियों के आधार पर एक उच्च स्तरीय निर्णायक मंडल ने किया।
सम्मानित होंगे विजेता
जल्द ही, एक विशेष समारोह में इन फिल्मों का प्रीमियर आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेता सम्मानित होंगे।
