एजेंसी, काहिरा
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Wed, 29 Dec 2021 03:33 AM IST
सार
राजधानी खारतौम से 700 किलोमीटर दूर स्थित फुजा गांव की यह खदान काफी दिन से बंद थी। इसकी सुरक्षा में लगे कर्मचारी भी हटा लिए गए थे। इसके बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।
सोने का खदान
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
राजधानी खारतौम से 700 किलोमीटर दूर स्थित फुजा गांव की यह खदान काफी दिन से बंद थी। इसकी सुरक्षा में लगे कर्मचारी भी हटा लिए गए थे। इसके बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। ये लोग खदान में थे, तभी किसी कारण खदान धंसी और ये भीतर फंस गए।
खदान कंपनी की ओर से सोशल मीडिया पर जारी फोटो में वहां लोगों को खींचकर निकालने वाली दो मशीनें काम करती दिख रही हैं। एक अन्य फोटो में लोग अपनों की कब्र बनाते दिख रहे हैं। हादसास्थल पर बचाव का काम अभी चल रहा है।