न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Mon, 03 Jan 2022 10:11 AM IST
सार
नए साल पर मुंबई से गोवा जा रहे एक जहाज पर कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। मरीज को अभी पृथकवास में रखा गया है। साथ ही जहाज पर सवार 2000 लोगों की भी जांच की जा रही है। इन लोगों की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि कितने लोग संक्रमित पाए गए हैं। सभी यात्रियों से क्रज पर रहने को कहा गया है।
कॉर्डेलिया आईआरसीटीसी क्रूज
– फोटो : कॉर्डेलिया
मुंबई से गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज जहाज का एक क्रू सदस्य कोरोना संक्रमित पाया गया है। मरीज को जहाज पर ही पृथकवास में रखा गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, क्रूज पर 2,000 से अधिक यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अधिकारियों ने आरटी-पीसीआर परीक्षण का परिणाम घोषित होने से पहले किसी को भी जहाज से बाहर नहीं उतरने को कहा है। जहाज वर्तमान में मोरमुगाओ पोर्ट क्रूज टर्मिनल के पास है। मुंबई पोर्ट ट्रस्ट ने क्रूज को गोवा में खड़ी करने की अनुमति नहीं दी है जिसके बाद मोरमुगाओ पोर्ट के पास विमान को खड़ा किया गया है।
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 510 मामले
क्रू सदस्य एंटीजन जांच में पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि अभी तक सिर्फ एक ही क्रू स्टाफ संक्रमित पाया गया है और बाकी सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है । महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, ओमिक्रॉन के 510 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 193 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में पिछले 16 दिन से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राज्य सरकार ने राज्य में मामलों में वृद्धि को देखते हुए खुले या बंद स्थानों पर समारोहों में लोगों के एकत्र होने की संख्या 50 तक सीमित कर दी है।
विस्तार
मुंबई से गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज जहाज का एक क्रू सदस्य कोरोना संक्रमित पाया गया है। मरीज को जहाज पर ही पृथकवास में रखा गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, क्रूज पर 2,000 से अधिक यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अधिकारियों ने आरटी-पीसीआर परीक्षण का परिणाम घोषित होने से पहले किसी को भी जहाज से बाहर नहीं उतरने को कहा है। जहाज वर्तमान में मोरमुगाओ पोर्ट क्रूज टर्मिनल के पास है। मुंबई पोर्ट ट्रस्ट ने क्रूज को गोवा में खड़ी करने की अनुमति नहीं दी है जिसके बाद मोरमुगाओ पोर्ट के पास विमान को खड़ा किया गया है।
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 510 मामले
क्रू सदस्य एंटीजन जांच में पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि अभी तक सिर्फ एक ही क्रू स्टाफ संक्रमित पाया गया है और बाकी सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है । महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, ओमिक्रॉन के 510 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 193 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में पिछले 16 दिन से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राज्य सरकार ने राज्य में मामलों में वृद्धि को देखते हुए खुले या बंद स्थानों पर समारोहों में लोगों के एकत्र होने की संख्या 50 तक सीमित कर दी है।
Source link
Like this:
Like Loading...