भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामित्व के तहत उत्तर प्रदेश के 1000 गांवों में ड्रोन की मदद से मैपिंग प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अप्रैल में स्वामित्व योजना को लागू किया था। यह पंचायती राज मंत्रालय के तहत लागू है। इसमें तकनीक की मदद से ग्रामीण आबादी क्षेत्र में स्थित जमीनों के मालिकों को संपत्ति का हक दिलाने की योजना है। योजना में 2021 से 2025 तक देश के 6.62 लाख गांवों में सर्वेक्षण करना है। हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ड्रोन नीति को लागू करने के फैसले में बदलाव किया है, ताकि योजना पर तेजी से काम हो सके।
1971 के युद्ध में शामिल नौसेना के वाइस एडमिरल एसएच सरमा का निधन
भारत-पाकिस्तान के 1971 के युद्ध में शामिल नौसेना के तत्कालीन वाइस एडमिरल एसएच सरमा का सोमवार को भुवनेश्वर में निधन हो गया। उन्होंने सोमवार शाम को 6:20 पर अंतिम सांस ली। अधिकारियों ने बताया कि 99 वर्ष के सरमा 1971 के युद्ध में पूर्वी बेड़े के कमांडिंग ऑफिसर थे। उन्होंने बताया कि सरमा ने पूवी नौसेना कमान के कमांडिंग इन चीफ के पद पर भी अपनी सेवा दी थी। उल्लेखनीय है कि 1971 में भारत ने पाकिस्तान को परास्त किया था और उसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश का जन्म हुआ था।
केरल : भाजपा नेता की हत्या में तीन और गिरफ्तार
केरल में भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा नेता की हत्या के मामले में एसआईटी ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसआईटी का नेतृत्व कर रहे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय सखारे ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में से दो पर रंजीत श्रीनिवास की हत्या में शामिल होने का अरोप है, जबकि तीसरे ने हमलावरों के की मदद की थी।
गिरफ्तार लोग सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यकर्ता हैं। एसडीपीआई असल में कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की राजनीतिक शाखा है। इस गिरफ्तारी के साथ ही श्रीनिवस की हत्या के मामले में कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उल्फा के वार्ता समर्थक गुट को केंद्र पर संदेह
यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के वार्ता समर्थक गुट ने दशकभर से चली आ रही शांति वार्ता को आगे बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार पर संदेह जताया है। गुट का दावा है कि दो वर्षों में उसके साथ कोई बातचीत नहीं हुई और अभी इस प्रक्रिया को आगे ले जाने वाला सरकारी वार्ताकार भी नहीं है। उल्फा के पूर्व महासचिव व वार्ता समर्थक गुट के नेता अनूप चेतिया का आरोप है कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से उसके साथ वार्ता में ज्यादा तरक्की नहीं हुई है।
वार्ता समर्थक गुट के साथ बातचीत पूरी न हो जाने तक कट्टरपंथी उल्फा (आई) प्रमुख परेश बरुआ के आगे आने की संभावना से भी इनकार किया गया है। यह आरोप ऐसे समय लगाए हैं, जब असम के सीएम हिमंत बिस्वसरमा उल्फा के गुटों के साथ समझौता करने की दिशा में बरुआ को वार्ता के लिए राजी करने की कोशिश कर रहे हैं।
आयुष मंत्रालय की कैंटीन में ‘आयुष आहार’ शुरू
आयुष मंत्रालय ने सोमवार को नई शुरुआत करते हुए आयुष भवन की कैंटीन में ‘आयुष आहार’ लॉन्च किया। इसका मकसद लोगों को पौष्टिक और स्वस्थ खाना उपलब्ध कराना है। आयुष आहार में पोहा, भजनी वडा, गाजर का हलवा और कोकम पेय को शामिल किया गया है। खाने के फीडबैक के आधार पर आहार में बदलाव भी किया जाएगा।
धुंध : उड़ान के बदले समय के लिए एयरलाइंस से संपर्क करने की सलाह
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्से सोमवार को शीत लहर के बीच कम दृश्यता और कोहरे की चादर में लिपटा रहा। कोहरे को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने हवाई यात्रियों को उड़ान के बदले समय के लिए विमान कंपनियों से संपर्क करने के बाद ही निकलने की सलाह दी है। हालांकि दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों का संचालन अभी सामान्य है।
उधर, मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (सफर) ने बताया है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक अब भी बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। सफर के मुताबिक शहर में एक्यूआई दोपहर तक 366 रहा। एजेंसी ने कहा है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार तक बेहद खराब श्रेणी में बना रहेगा।
प्रचंड को सर्वसम्मति से चुना गया सीपीएन का अध्यक्ष
नेपाल में पुष्प कमल दहल प्रचंड को सोमवार को सर्वसम्मति से अगले पांच साल के लिए सीपीएन (माओइस्ट सेंटर) का अध्यक्ष चुन लिया गया। पार्टी के वरिष्ठ नेता हिमल शर्मा ने बताया कि प्रचंड को नव निर्वाचित सेंट्रल कमेटी ने निर्विरोध चुन लिया। उन्होंने कहा कि 67 वर्षीय प्रचंड तीन दशक से ज्यादा समय से पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। अपने निर्वाचन पर प्रचंड ने कहा, मैं इतने लंबे समय से अध्यक्ष चुने जाने के लिए देश की जनता का ऋणी हूं और बड़ी जिम्मेदारी महसूस कर रहा हूं।
प्रचंड 1996 से 2006 तक सशस्त्र संघर्ष के दौर से पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने विद्रोह के आंदोलन को शांति समझौते के तहत 2006 में राजनीतिक दल में परिवर्तित किया और राजतंत्र समाप्त होने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री बने। प्रचंड ने 2018 में अपनी पार्टी को केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली पार्टी सीपीएन-यूएमएल विलय कर नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) का गठन किया। पिछले साल ओली के साथ सत्ता संघर्ष में प्रचंड ने अलग पार्टी बना ली थी।
डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में धोखाधड़ी को लेकर बेटे और बेटी इवांका तलब
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति रहते हुए उनके कारोबारी व्यवहार और उनकी कंपनी को लेकर न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल ने पूर्व राष्ट्रपति, उनके बेटे ट्रंप जूनियर और बेटी इवांका ट्रंप को पूछताछ के लिए समन भेजा है। अटार्नी जनरल लेटीटिया जेम्स ने धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया है। ट्रंप परिवार के वकीलों ने न्यूयॉर्क के मैनहटन कोर्ट में याचिका दायर कर ट्रंप और उनके बच्चों से पूछताछ पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की है। न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट से ट्रंप के परिवार से पूछताछ की बात सामने आई है। इस मामले में हालांकि ट्रंप का पक्ष जानने के लिए उनके वकीलों से संपर्क नहीं हो पाया है।