एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ललित फुलारा
Updated Thu, 28 Oct 2021 12:57 PM IST
सार
अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु ने नागा चैतन्य के साथ इंस्टाग्राम से अपनी सारी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है। सामंथा रूथ ने एक ही झटके में नागा चैतन्य के साथ अपनी सारी तस्वीरें हटा ली हैं।
सामंथा और नागा चैतन्य
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु ने नागा चैतन्य के साथ इंस्टाग्राम से अपनी सारी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है। सामंथा रूथ ने एक ही झटके में नागा चैतन्य के साथ अपनी सारी तस्वीरें हटा ली हैं। सामंथा ने अपनी शादी और छुट्टियों सहित कई तस्वीरों को डिलीट कर दिया है। सामंथा ने नागा चैतन्य के साथ अपनी स्पेन की छुट्टी, एम्स्टर्डम यात्रा, राणा दग्गुबाती की शादी, क्रिसमस समारोह सहित अधिकांश तस्वीरों को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है।
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में अभिनेत्री सामंथा और नागा चैतन्य दोनों ने अलग होने की घोषणा की थी। दोनों का कहना था कि बहुत विचार-विमर्श के बाद वे यह फैसला ले रहे हैं। नागा और सामंथा का कहना था कि उन्होंने पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला ले लिया है। दोनों का कहना था कि हमारे बीच एक विशेष बंधन रहेगा।