बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या के साथ शनिवार सुबह फैमिली वेकेशन पर गए। उन्हें पैपराजी द्वारा मुंबई हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया। अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे मुंबई एयरपोर्ट के भीतर प्रवेश करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि अभिषेक पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ छुट्टियों पर कहां गये हैं? गौरतलब है कि बच्चन परिवार की लाडली आराध्या बच्चन का जन्मदिन आने वाला है और ऐसे में इससे पहले ही वह अपने माता-पिता के साथ छुट्टियों पर गई है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार आराध्या बच्चन का जन्मदिन खास तरह से और खास लोकेशन पर सेलिब्रेट होने वाला है।
आराध्या ने भी काले रंग की पैंट के साथ गुलाबी स्वेटशर्ट पहनी हुई है और गुलाबी रंग का बैकपैक कैरी किया हुआ है। सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अभिषेक टर्मिनल के प्रवेश द्वार पर मौजूद सीआईएसएफ जवानों को यात्रा दस्तावेज दिखाने के लिए रुक और उसके बाद फिर भीतर प्रवेश कर गये।
16 नवंबर को है आराध्या बच्चन का जन्मदिन
आराध्या बच्चन का जन्मदिन 16 नवंबर को है। यह उनका दसवां जन्मदिन है और इससे पहले ही वह अपने माता-पिता के साथ किसी खास जगह छुट्टियां मनाने चली गई हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या कहां घूमने गये हैं।
वहीं, अभिषेक बच्चन की फिल्म बॉब बिस्वास आने वाली है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस फिल्म में अभिषेक और चित्रांगदा सिंह अहम भूमिका में है। फिल्म जी-5 पर रिलीज होगी। इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग हो चुकी है और यह अभी पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है।
