एजेंसी, मॉस्को।
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 09 Dec 2021 03:13 AM IST
सार
जापान के एक अरबपति मीजावा ने कहा, मेरी एक व्यक्तिगत उम्मीद भी है और मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं कि अंतरिक्ष मुझे कैसे बदलेगा, इस अंतरिक्ष उड़ान के बाद मैं कैसे बदलूंगा।
अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन
– फोटो : Social media
ख़बर सुनें
विस्तार
तीनों ने तय कार्यक्रम के मुताबिक 12:38 बजे सोयुज एमएस-20 में कजाखस्तान स्थित रूसी बैकोनुर केंद्र से उड़ान भरी। मीजावा और हिरानों को अंतरिक्ष में 12 दिन व्यतीत करने है। ये दोनों 2009 के बाद अंतरिक्ष जाने वाले पहले ऐसे पर्यटक बन गए हैं जिन्होंने इसके लिए भुगतान किया है। इस यात्रा में कितना खर्चा आया है, इसका खुलासा नहीं किया गया है।
मीजावा ने कहा, मैं अंतरिक्ष से धरती को देखना चाहूंगा। मैं भारहीनता महसूस करने के अवसर का अनुभव करना चाहूंगा। उन्होंने अंतरिक्ष की यात्रा पर रवाना होने से पहले संवाददाताओं से कहा, मेरी एक व्यक्तिगत उम्मीद भी है और मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं कि अंतरिक्ष मुझे कैसे बदलेगा, इस अंतरिक्ष उड़ान के बाद मैं कैसे बदलूंगा।
अमेरिकी मिशन ने डॉ. अनिल मेनन को दी बधाई
भारत में अमेरिका के मिशन ने बुधवार को भारतीय मूल के चिकित्सक डॉ. अनिल मेनन को नासा द्वारा अंतरिक्ष यात्री के बतौर चुने जाने पर बधाई दी है।
मेनन अंतरिक्ष के बारे में हमारी समझ को आगे बढ़ाने के लिए नासा के अत्याधुनिक मिशन के हिस्से के रूप में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने के लिए 12,000 से अधिक आवेदकों में से चुने गए 10 अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं।
अमेरिकी वायुसेना में लेफ्टिनेंट कर्नल, मेनन की शादी अन्ना मेनन से हुई है जो स्पेसएक्स में काम करती हैं, और उनके दो बच्चे हैं।
