टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 04 Sep 2021 10:14 AM IST
सार
यदि आपके पास सैमसंग का स्मार्टफोन है और उसमें WhatsApp का वर्जन 3.7.22.1 या इससे ऊपर का वर्जन है तो Samsung SmartSwitch एप की मदद से यूजर्स अपने व्हाट्सएप डाटा को आईओएस में या आईओएस से एंड्रॉयड में ट्रांसफर कर सकेंगे।
कुछ साल पहले जियो फोन के लिए काईओएस को खासतौर पर जियो फोन के लिए डिजाइन किया गया था तो तहलका मच गया था कि एक फोन के लिए स्पेशल ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार किया गया है और अब व्हाट्सएप ने सैमसंग के स्मार्टफोन के लिए खासतौर पर एक स्पेशल फीचर पेश किया है। व्हाट्सएप का यह नया फीचर व्हाट्सएप अकाउंट को एंड्रॉयड से आईओएस में शिफ्ट करने में मदद करेगा। इसमें डाटा का कोई नुकसान नहीं होगा। पूरा डाटा आईफोन में ट्रांसफर हो जाएगा।
यदि आपके पास सैमसंग का स्मार्टफोन है और उसमें WhatsApp का वर्जन 3.7.22.1 या इससे ऊपर का वर्जन है तो Samsung SmartSwitch एप की मदद से यूजर्स अपने व्हाट्सएप डाटा को आईओएस में या आईओएस से एंड्रॉयड में ट्रांसफर कर सकेंगे। यहां यह भी बात ध्यान देने वाली है कि डाटा तभी ट्रांसफर होगा जब iPhone में WhatsApp का वर्जन 2.21.160.17 या इससे अधिक होगा।
व्हाट्सएप डाटा ट्रांसफर करने का तरीका
- अपने सैमसंग फोन को ऑन करें और डाटा ट्रांसफर का नोटिफिकेशन आने पर एक केबल से आईफोन से कनेक्ट करें।
- Samsung Smart Switch एप को ऑन करें और निर्देशों का पालन करें।
- अब सामने आए QR कोड को स्कैन करें।
- अब आईफोन में दिख रहे ‘Start’ बटन पर क्लिक करें।
- अब नई डिवाइस में पुराने नंबर से व्हाट्सएप लॉगिन करें।
- अब Import के विकल्प पर क्लिक करें।
- थोड़ी देर में आपका पूरा डाटा आईफोन से सैमसंग के स्मार्टफोन और सैमसंग के स्मार्टफोन से आईफोन में ट्रांसफर हो जाएगा।
व्हाट्सएप का यह नया अपडेट फिलहाल सैमसंग के फोन के लिए ही जारी किया जा रहा है। सैमसंग ने इस फीचर की पहली झलक हाल ही में गैलेक्सी फोल्ड फोन की लॉन्चिंग इवेंट में दिखाई थी, हालांकि जल्द ही इसे अन्य कंपनियों के एंड्रॉयड फोन के लिए जारी किया जाएगा।
विस्तार
कुछ साल पहले जियो फोन के लिए काईओएस को खासतौर पर जियो फोन के लिए डिजाइन किया गया था तो तहलका मच गया था कि एक फोन के लिए स्पेशल ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार किया गया है और अब व्हाट्सएप ने सैमसंग के स्मार्टफोन के लिए खासतौर पर एक स्पेशल फीचर पेश किया है। व्हाट्सएप का यह नया फीचर व्हाट्सएप अकाउंट को एंड्रॉयड से आईओएस में शिफ्ट करने में मदद करेगा। इसमें डाटा का कोई नुकसान नहीं होगा। पूरा डाटा आईफोन में ट्रांसफर हो जाएगा।
यदि आपके पास सैमसंग का स्मार्टफोन है और उसमें WhatsApp का वर्जन 3.7.22.1 या इससे ऊपर का वर्जन है तो Samsung SmartSwitch एप की मदद से यूजर्स अपने व्हाट्सएप डाटा को आईओएस में या आईओएस से एंड्रॉयड में ट्रांसफर कर सकेंगे। यहां यह भी बात ध्यान देने वाली है कि डाटा तभी ट्रांसफर होगा जब iPhone में WhatsApp का वर्जन 2.21.160.17 या इससे अधिक होगा।
व्हाट्सएप डाटा ट्रांसफर करने का तरीका
- अपने सैमसंग फोन को ऑन करें और डाटा ट्रांसफर का नोटिफिकेशन आने पर एक केबल से आईफोन से कनेक्ट करें।
- Samsung Smart Switch एप को ऑन करें और निर्देशों का पालन करें।
- अब सामने आए QR कोड को स्कैन करें।
- अब आईफोन में दिख रहे ‘Start’ बटन पर क्लिक करें।
- अब नई डिवाइस में पुराने नंबर से व्हाट्सएप लॉगिन करें।
- अब Import के विकल्प पर क्लिक करें।
- थोड़ी देर में आपका पूरा डाटा आईफोन से सैमसंग के स्मार्टफोन और सैमसंग के स्मार्टफोन से आईफोन में ट्रांसफर हो जाएगा।
व्हाट्सएप का यह नया अपडेट फिलहाल सैमसंग के फोन के लिए ही जारी किया जा रहा है। सैमसंग ने इस फीचर की पहली झलक हाल ही में गैलेक्सी फोल्ड फोन की लॉन्चिंग इवेंट में दिखाई थी, हालांकि जल्द ही इसे अन्य कंपनियों के एंड्रॉयड फोन के लिए जारी किया जाएगा।
Source link
Like this:
Like Loading...
Gadgets Hindi News, Gadgets News in Hindi, iphone to android data transfer, iphone to samsung whatsapp data transfer, Samsung, samsung mobile whatsapp data, samsung smartphone, tech news, tech news in hindi, Technology News in Hindi, whatsapp, whatsapp update