एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 13 Nov 2021 02:15 AM IST
सार
जानकारी के मुताबिक, पीओके के गांवों का दौरा करने वाले पीएलए के सैनिक इन्हें आदर्श गांवों के रूप में बनाने का संकेत दे रहे हैं, जिनका इस्तेमाल नागरिक और सेना कर सकते हैं।
चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी
– फोटो : सांकेतिक
ख़बर सुनें
विस्तार
कश्मीर ऑब्जर्वर की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि करीब चार दर्जन चीनी सैनिक पीओके के केल, जुरा और लीपा सेक्टर में एक महीने पहले पहुंचे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान केल, जुरा, लीपा और कुछ अन्य क्षेत्रों से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को भेजता है। यहां 40 से अधिक पीएलए सैनिक इन सेक्टरों में पाकिस्तानी सैनिकों और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के अधिकारियों के साथ खुद को पांच या छह के समूहों में बांटकर यह सर्वेक्षण कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, पीओके के गांवों का दौरा करने वाले पीएलए के सैनिक इन्हें आदर्श गांवों के रूप में बनाने का संकेत दे रहे हैं, जिनका इस्तेमाल नागरिक और सेना कर सकते हैं।