एजेंसी, तिरुवनंपुरम
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 11 Dec 2021 06:14 AM IST
सार
मुस्लिम लीग में राज्य सचिव अब्दुर्रहमान कल्लाई ने समर्थकों से भी कहा, वे खुलकर इस शादी को अवैध करार दें।
पिनराई विजयन (फाइल फोटो)
– फोटो : Facebook
ख़बर सुनें
विस्तार
केरल के सीएम पिनराई विजयन की बेटी वीना की राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री पीए मोहम्मद रियाज से शादी को राजनीतिक दल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के एक नेता ने अवैध संबंध बताया है। प्रदेश के वक्फ बोर्ड में नियुक्तियों के खिलाफ बृहस्पतिवार को कोझिकोड में रैली में उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं।
भाषण में कल्लाई ने कहा, रियाज की पत्नी कौन है? यह भी कोई शादी हुई? यह तो अवैध संबंध हैं, इस दौरान उसके समर्थकों ने केरल सीएम के खिलाफ भद्दे जातिवादी नारे भी लगाए। वीना व रियाज की शादी पिछले साल जून में हुई थी। दोनों की यह दूसरी शादी है। रियाज डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व कल्लाई कोझिकोड की बैपुर सीट से विधायक हैं।