स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिनसिनाटी
Published by: Rajeev Rai
Updated Fri, 13 Aug 2021 10:03 AM IST
सार
टोरंटो में चल रहे हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट से हटने के बाद दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा है कि वह बाएं पैर में चोट के कारण सिनसिनाटी में होने वाली आगामी टेनिस प्रतियोगिता से भी हट रहे हैं।
टोरंटो में चल रहे हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट से हटने के बाद दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा है कि वह बाएं पैर में चोट के कारण सिनसिनाटी में होने वाली आगामी टेनिस प्रतियोगिता से भी हट रहे हैं। नडाल पिछले कुछ समय से पैर की चोट से परेशान हैं।
सिनसिनाटी टूर्नामेंट से हटने के बाद 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल के अमेरिकी ओपन से पहले किसी टूर्नामेंट में खेलने की संभावना नहीं है। नडाल जब 2019 में पिछली बार अमेरिकी ओपन में खेले थे तो उन्होंने खिताब जीता था। एड़ी की चोट से परेशान मिलोस राओनिक ने भी बुधवार को सिनसिनाटी टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। इसके अलावा रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच, सेरेना विलियम्स, वीनस विलियम्स और सोफिया केनिन जैसे स्टार खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे।
35 वर्षीय नडाल पिछले हफ्ते वाशिंगटन में खेले थे। उन्होंने तीन सेट में जैक सॉक को हराया था लेकिन लॉयड हैरिस के खिलाफ तीन सेट में हार गए थे। इन दोनों ही मुकाबलों में नडाल पैर की चोट से परेशान दिख रहे थे।
विस्तार
टोरंटो में चल रहे हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट से हटने के बाद दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा है कि वह बाएं पैर में चोट के कारण सिनसिनाटी में होने वाली आगामी टेनिस प्रतियोगिता से भी हट रहे हैं। नडाल पिछले कुछ समय से पैर की चोट से परेशान हैं।
सिनसिनाटी टूर्नामेंट से हटने के बाद 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल के अमेरिकी ओपन से पहले किसी टूर्नामेंट में खेलने की संभावना नहीं है। नडाल जब 2019 में पिछली बार अमेरिकी ओपन में खेले थे तो उन्होंने खिताब जीता था। एड़ी की चोट से परेशान मिलोस राओनिक ने भी बुधवार को सिनसिनाटी टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। इसके अलावा रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच, सेरेना विलियम्स, वीनस विलियम्स और सोफिया केनिन जैसे स्टार खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे।
35 वर्षीय नडाल पिछले हफ्ते वाशिंगटन में खेले थे। उन्होंने तीन सेट में जैक सॉक को हराया था लेकिन लॉयड हैरिस के खिलाफ तीन सेट में हार गए थे। इन दोनों ही मुकाबलों में नडाल पैर की चोट से परेशान दिख रहे थे।
Source link
Like this:
Like Loading...