Sports

सिंधू के कोच की मांग: वेतन दोगुना से भी ज्यादा बढ़ाने को कहा, हर महीने लेंगे साढ़े सात लाख रुपये

हेमंत रस्तोगी, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Mon, 22 Nov 2021 01:03 AM IST

सार

सिंधू के ओलंपिक पदक जीतने के बाद कोरियाई कोच ने साढ़े सात लाख रुपये प्रति माह वेतन की मांग की है। बीएआई ने साई से उनका वेतन बढ़ाने की तैयारी की है, जिस पर मुहर लगना तय है। 
 

पीवी सिंधु और कोच पार्क
– फोटो : social media

ख़बर सुनें

विस्तार

टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधू के पदक जीतने के बाद दुनिया भर में सुर्खियां बटोरने वाले कोरियाई कोच पार्क ताई संग ने अपनी मांग बढ़ा दी है। सिंधू का पदक आने के बाद पार्क ने बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) और साई के समक्ष अपना वेतन दो गुना से भी अधिक करने की मांग रखी है। सिंधू पार्क को खोना नहीं चाहती हैं। बीएआई ने साई से पार्क का वेतन 10 हजार अमेरिकी डॉलर प्रति माह (लगभग साढ़े सात लाख रुपये) करने की सिफारिश की है, जिस पर अंतिम मुहर लगना तय है।

पार्क को सिंधू के अलावा अन्य को देना होगा प्रशिक्षण

पार्क को शुरुआत में सवा चार लाख रुपये मिलते थे। बाद में उनका वेतन सवा पांच लाख रुपये कर दिया गया। अब पार्क मोटा वेतन चाह रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक उनकी मांग 15 हजार अमेरिकी डॉलर के आसपास थी, लेकिन उन्हें स्पष्ट कर दिया गया कि यह संभव नहीं है। समझौता 10 हजार डॉलर में हो गया है। सूत्र यह भी बताते हैं कि साई पार्क के वेतन में तो बढ़ोतरी करेगा, लेकिन उन्हें सिंधू के साथ दूसरों को भी कोचिंग देनी होगी। ये शटलर कौन से होंगे इन पर फैसला बाद में होगा।

सांतोसो छोड़कर गए

साई ने ओलंपिक खत्म होने के बाद अब तक किसी विदेशी कोच का अनुबंध पूरे समय के लिए नहीं बढ़ाया है। नतीजन विदेशी कोचों के जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। किदांबी श्रीकांत और बी साई परणीथ को कोचिंग देने वाले इंडोनेशियाई कोच आगुस डि सांतोसो इसका ताजा उदाहरण हैं। सांतोसो अगले ओलंपिक तक अनुबंध बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इस पर बीएआई और साई ने फैसला नहीं लिया। इस बीच सांतोसो के पास थाईलैंड से प्रस्ताव आया और वह चले गए। सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को कोचिंग देने वाले डेनमार्क के दिग्गज मथायस बोए का भी 

अनुबंध खत्म हो चुका है।

बचे हुए प्रशिक्षकों को रोकना चुनौती

बैडमिंटन में सिर्फ चार विदेशी कोच बचे हैं। इनमें पार्क के अलावा ड्वी क्रिस्टियावन, मोहम्मद मिफ्ताक और नामरीह सुरोतो (डबल्स) शामिल हैं। बीएआई ने साई को साफ कर दिया है कि विदेशी कोच पर जल्द फैसला लिया जाए। वरना बचे हुए प्रशिक्षकों को रोकना भी मुश्किल होगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: