एजेंसी, सिंगापुर
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 18 Aug 2021 12:40 AM IST
भारत के 36 वर्षीय नागरिक कुप्पुसामी कार्तिक को यहां एक सार्वजनिक शौचालय में अंतरंग रिश्ते बना रहे एक दंपती की वीडियो बनाने पर 17 सप्ताह की जेल की सजा सुनाई गई। कार्तिक को तांक झांक करने के तीन दोष स्वीकार करने के बाद यह सजा सुनाई गई।
भारतीय ने सार्वजनिक स्थल पर प्रेमी युगल की नहाते व संबंध बनाते वीडियो बनाई थी
उसने बिशन-आंग मो कियो पार्क के एक सार्वजनिक शौचालय में एक प्रेमी युगल की नहाते और अंतरंग संबंध बनाते हुए वीडियो बना ली। दो दिन बाद उसने उसी जगह पर दोनों का यह देखने के बाद इंतजार किया कि वह एक खास वक्त पर वापस लौटेंगे।
कार्तिक ने अपने फोन से तीन वीडियो बनाई और उनकी नग्न तस्वीरें भी लीं, जिसमें उनका चेहरा दिखाई दे रहा था। वह 19 नवंबर 2020 को उसने एक अलग शौचालय में तीन वीडियो बनाईं। बाद में 22 वर्षीय शख्स ने पुलिस को बुलाया और गिरफ्तार कराया। उसका फोन भी जब्त कर लिया गया।
विस्तार
भारत के 36 वर्षीय नागरिक कुप्पुसामी कार्तिक को यहां एक सार्वजनिक शौचालय में अंतरंग रिश्ते बना रहे एक दंपती की वीडियो बनाने पर 17 सप्ताह की जेल की सजा सुनाई गई। कार्तिक को तांक झांक करने के तीन दोष स्वीकार करने के बाद यह सजा सुनाई गई।
भारतीय ने सार्वजनिक स्थल पर प्रेमी युगल की नहाते व संबंध बनाते वीडियो बनाई थी
उसने बिशन-आंग मो कियो पार्क के एक सार्वजनिक शौचालय में एक प्रेमी युगल की नहाते और अंतरंग संबंध बनाते हुए वीडियो बना ली। दो दिन बाद उसने उसी जगह पर दोनों का यह देखने के बाद इंतजार किया कि वह एक खास वक्त पर वापस लौटेंगे।
कार्तिक ने अपने फोन से तीन वीडियो बनाई और उनकी नग्न तस्वीरें भी लीं, जिसमें उनका चेहरा दिखाई दे रहा था। वह 19 नवंबर 2020 को उसने एक अलग शौचालय में तीन वीडियो बनाईं। बाद में 22 वर्षीय शख्स ने पुलिस को बुलाया और गिरफ्तार कराया। उसका फोन भी जब्त कर लिया गया।
Source link
Like this:
Like Loading...
an indians sentenced to 17 weeks in jail, bishan-ang mo kio park, couple video, intimate relationships, jailed, kartik, making a video of a couple, singapore, singapore news, World Hindi News, World News in Hindi