OnePlus Nord 2 के चार्जर में हुआ धमाका
अब जिम्मी जोश (@TheGlitchhhh) नाम के एक यूजर ने ट्वीट करके दावा किया है कि उनके OnePlus Nord 2 के फास्ट चार्जर में जोरदार धमाका हुआ है। जिम्मी के मुताबिक जब चार्जर में आग लगी तो बम के फटने जैसी आवाज आई। जिम्मी ने अपने ट्वीट में कहा है कि वे भाग्यशाली रहे जो उनकी जान बच गई।
ट्वीट के बाद वनप्लस की ओर से जिम्मी को कहा गया कि किसी सर्विस सेंटर से संपर्क करें। सर्विस सेंटर के एक अधिकारी ने बताया कि वोल्टेज अप-डाउन होने की वजह से चार्जर में आ लगी, हालांकि जिम्मी जोश को एक नया चार्जर दे दिया गया है, लेकिन कस्टमर केयर द्वारा चार्जर में ब्लास्ट के लिए वोल्टेज को जिम्मेदार बताने वाली बात पच नहीं रही है।
जिसके फोन में लगी आग, उसे ही जारी हुआ नोटिस
हाल ही में वनप्लस के नए स्मार्टफोन OnePlus Nord 2 5G को लेकर दिल्ली के एक वकील ने दावा किया था कि उनका फोन बम की तरह फटा था जिसके बाद उनके गाउन में आग लग गई थी। वनप्लस ने फोन में आग लगने का दावा करने वाले वकील के खिलाफ ही नोटिस जारी किया है।
वनप्लस ने दिल्ली के वकील गौरव गुलाटी को सीज एंड डिसीस्ट (cease and desist) लेटर भेजा है। इस लेटर में कंपनी के जुड़े किसी भी तरह के अपमानजनक वीडियो या अपमानजनक बयान बनाने या प्रकाशित करने की मांग की गई। इसके अलावा पहले के भी हटाने को कहा गया है। वकील गौरव गुलाटी ने भी वनप्लस की ओर से भेजे गए लीगल नोटिस की जानकारी ट्वीट करके दी है। बता दें कि जब किसी से गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने की मांग करनी होती है तब उसे सीज एंड डिसीस्ट लेटर भेजा जाता है। वनप्लस ने कहा है कि वह इस मामले को सुलझाने के लिए कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करेगी।
