बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: डिंपल अलावाधी
Updated Sat, 04 Sep 2021 11:37 AM IST
सार
एसबीआई चार सितंबर 2021 को रात 10.35 बजे से देर रात 1.35 (पांच सितंबर 2021) तक मेंटेनेंस का काम करेगा। इस दौरान ग्राहक यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग, योनो और योनो लइट की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
ख़बर सुनें
विस्तार
एसबीआई ने ट्वीट कर दी जानकारी
एसबीआई ग्राहक तीन घंटों के लिए इंटरनेट बैंकिंग, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई), योनो, आईएमपीएस, योनो बिजनेस और योनो लइट की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। ऐसा मेंटेनेंस के काम के कारण किया जा रहा है। एसबीआई ने ट्वीट में बताया कि बैंक चार सितंबर 2021 को रात 10.35 बजे से देर रात 1.35 बजे (पांच सितंबर 2021) तक मेंटेनेंस का काम करेगा। यानी आप इस समय इन सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
SBI ने कहा कि हम अपने ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ रहें क्योंकि हम बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते रहते हैं। इससे पहले छह अगस्त, 16 जुलाई, 16 जून और 13 जून को भी एसबीआई की कई सेवाएं प्रभावित हुई थी। मई महीने में भी रखरखाव से जुड़े कार्यों की वजह से एसबीआई का योनो, योनो लाइट, इंटरनेट बैंकिंग, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस समेत डिजिटल बैंकिंग मंच प्रभावित हुआ था।
देश में एसबीआई की 22,000 से अधिक शाखाएं
मालूम हो कि देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की 22,000 से अधिक शाखाएं हैं और 57,889 एटीएम है। 31 दिसंबर, 2020 की स्थिति के अनुसार इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या क्रमश: 8.5 करोड़ और 1.9 करोड़ है। वहीं बैंक के यूपीआई का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 13.5 करोड़ है।