ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विनोद शुक्ला Updated Sat, 04 Sep 2021 10:35 AM IST
मेष
मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आप पूरी ऊर्जा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। सीनियर्स आपके काम की तारीफ करेंगे। घर परिवार में भी छोटे भाई-बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा लेकिन सप्ताह के मध्य में आपको खूब सतर्क रहना होगा। किसी बात को लेकर घर के किसी सदस्य से आपका विवाद हो सकता है। इस दौरान व्यापार संबंधी कोई निर्णय खूब सोच-समझ कर लें। अगर आप शेयर बाजार आदि से जुड़ाव रखते हैं तो आपको बहुत ज्यादा सावधानी रखनी होगी। इस दौरान आप बिना मांगे किसी को राय न दें, अन्यथा आपको अपमानित होना पड़ सकता है। प्रेम-संबंधों में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं। जीवनसाथी की भावनाओं की उपेक्षा न करें। इस सप्ताह आप अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें। मौसमी बीमारियों के शिकार हो सकते हें।
उपाय: मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं और प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।