बिजनेस डेस्क, अमर अजाला, नई दिल्ली
Published by: सुभाष कुमार
Updated Wed, 08 Dec 2021 05:40 AM IST
सार
मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के एमडी-सीईओ प्रशांत त्रिपाठी व कार्वी इनसाइट की सीईओ सोनिया पाल ने कहा, सर्वे में 63% ने अच्छी सेहत को सेवानिवृत्ति के समय पहली प्राथमिकता बताया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के एमडी-सीईओ प्रशांत त्रिपाठी व कार्वी इनसाइट की सीईओ सोनिया पाल ने कहा, सर्वे में 63% ने अच्छी सेहत को सेवानिवृत्ति के समय पहली प्राथमिकता बताया है। वहीं, 29% ने वित्तीय मदद व 8 फीसदी ने सामाजिक सहयोग को महत्व दिया है। अभी तीन में से एक भारतीय सेवानिवृत्त होना ही नहीं चाहता, 19% लोग 56-60 साल के बीच सेवानिवृत्ति चाहते हैं। 12% ने 60-65 साल में सेवानिवृत्ति की इच्छा जताई है। ब्यूरो
पश्चिमी क्षेत्र की तैयारी बेहतर
मेट्रो शहरों और पश्चिमी क्षेत्र के लोगों की सेवानिवृत्ति के लिए तैयारी बेहतर है, जबकि उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्र के लोग सबसे कम तैयार हैं। पश्चिमी क्षेत्र का सेवानिवृत्ति सूचकांक 49 है, जबकि पूर्वी क्षेत्र 45 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है। उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्र का सूचकांक 42 है। शहर के हिसाब से देखें तो मेट्रो के 100 में से 47 लोगों की तैयारी पुख्ता है, जबकि टीयर-2 के 44 व टीयर-1 के 43 फीसदी लोग ही तैयारी पूरी कर सके हैं।
47% लोग कर रहे निवेश
सर्वे के मुताबिक, 47 फीसदी शहरी नागरिक सेवानिवृत्ति के बाद आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहने के लिए अभी से निवेश कर रहे हैं। 38 फीसदी लोग अपनी जीवनशैली को बनाए रखने के लिए निवेश कर रहे। निवेश करने वाले 70 फीसदी लोग सेवानिवृत्ति के बाद जरूरत की राशि को लेकर सजग हैं, जबकि 80 फीसदी ने इसके लिए पहले से तैयारी करने की बात कही है। चिंता की बात ये है कि 45 फीसदी लोगों ने सेवानिवृत्ति के बाद बच्चों पर आश्रित रहने की बात कही है। सर्वे में महज 24 फीसदी ने ही सेवानिवृत्ति के लिए बचत को जरूरी बताया है।