videsh

सख्ती: किड्स इंस्टाग्राम के विरोध में अमेरिकी संसद एकजुट, रूस ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बढ़ाई मुश्किलें

एजेंसी, वाशिंगटन
Published by: देव कश्यप
Updated Fri, 01 Oct 2021 06:54 AM IST

सार

इंस्टाग्राम के लती बच्चों में मानसिक सेहत, शरीर की सुंदरता को लेकर कुंठा और आत्महत्या जैसे विचारों को देखा गया है। फेसबुक ने अपने शोध में भी ये तथ्य पाया है। ऐसे में किड्स इंस्टाग्राम बच्चों के जीवन व सेहत, दोनों के लिए नई चुनौती खड़ी कर सकता है। इन्हीं तथ्यों के आधार पर दिग्गज टेक कंपनी फेसबुक के खिलाफ बाल विकास विशेषज्ञों के साथ अभिभावक भी उसके विरोध में खड़े हो गए हैं।

ख़बर सुनें

फेसबुक के किड्स इंस्टाग्राम को लेकर अमेरिकी संसद कांग्रेस एकजुट हो गई है। विपक्षी दलों का कहना है कि फेसबुक का किड्स इंस्टाग्राम बच्चों को नुकसान पहुंचाएगा। खासकर लड़कियों को, उनकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल संभव है। फेसबुक 10 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए नया इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म लाने की तैयारी कर रहा है।

एक व्हिसलब्लोअर की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम के लती बच्चों में मानसिक सेहत, शरीर की सुंदरता को लेकर कुंठा और आत्महत्या जैसे विचारों को देखा गया है। फेसबुक ने अपने शोध में भी ये तथ्य पाया है। ऐसे में किड्स इंस्टाग्राम बच्चों के जीवन व सेहत, दोनों के लिए नई चुनौती खड़ी कर सकता है। इन्हीं तथ्यों के आधार पर दिग्गज टेक कंपनी फेसबुक के खिलाफ बाल विकास विशेषज्ञों के साथ अभिभावक भी उसके विरोध में खड़े हो गए हैं। सीनेट कॉमर्स कमेटी ने फेसबुक की ग्लोबल सेफ्टी हेड एंटीजोन डेविस को समन जारी कर बृहस्पतिवार को बच्चों पर इंस्टाग्राम पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर सफाई देने के लिए बुलाया है।

जानबूझकर तो नहीं पंहुचा रहे नुकसान
कमेटी केचेयरमैन सेन रिचर्ड ब्लूमेंथल डी कॉन का कहना है, समिति सभी मानदंडों के बारे में पूरी जानकारी चाहती है। कैसे फेसबुक का किड्स इंस्टाग्राम बच्चों की सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। समिति युवाओं पर फेसबुक और इंस्टाग्रम के दुष्प्रभावों के बारे में जानना चाहती है। हम ये भी जानना चाहते हैं कि क्या टेक कंपनियां जान बूझकर युवाओं को नुकसान पहुंचा रही है और उसे छिपाने की कोशिश कर रही हैं।

रूस में फेसबुक पर भारी जुर्माना संभव, यूट्यूब बंद करने की धमकी
दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक पर रूस में भारी जुर्माना लग सकता है। वहीं गूगल की मनमानी को देख रूस ने यूट्यूब प्लेटफॉर्म को अपने यहां बंद करने की धमकी दे दी है।

मॉस्को रूसी कंटेंट सामग्री पर प्रतिबंधों को गैरकानूनी बता रहा है। इसी आधार पर मॉस्को सोशल मीडिया जाइंट फेसबुक पर रूस में होने वाली उसकी वार्षिक आय में से पांच से 10 फीसदी जुर्माने के रूप में वसूल सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूस ने फेसबुक के खिलाफ लड़ाई और उसको चुनौती देने की पूरी तैयारी कर ली है। रूस ने बुधवार को गूगल के प्लेटफॉर्म यूट्यूब को भी अपने यहां बंद करने की धमकी दी है।

पोर्न पोस्ट हटाने में नाकाम
रूस के संचार नियामक ने कहा है कि फेसबुक लगातार नियमों की अनदेखी कर रहा है। चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े पोस्ट हटाने में वो नाकाम रहा है। मॉस्को ने विदेशी टेक कंपिनयों के खिलाफ पिछले एक साल से मोर्चा खोला हुआ है। उसका कहना है कि ये कंपनियां इंटरनेट की दुनिया में संप्रभुता के साथ खिलवाड़ कर रही हैं।

विस्तार

फेसबुक के किड्स इंस्टाग्राम को लेकर अमेरिकी संसद कांग्रेस एकजुट हो गई है। विपक्षी दलों का कहना है कि फेसबुक का किड्स इंस्टाग्राम बच्चों को नुकसान पहुंचाएगा। खासकर लड़कियों को, उनकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल संभव है। फेसबुक 10 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए नया इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म लाने की तैयारी कर रहा है।

एक व्हिसलब्लोअर की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम के लती बच्चों में मानसिक सेहत, शरीर की सुंदरता को लेकर कुंठा और आत्महत्या जैसे विचारों को देखा गया है। फेसबुक ने अपने शोध में भी ये तथ्य पाया है। ऐसे में किड्स इंस्टाग्राम बच्चों के जीवन व सेहत, दोनों के लिए नई चुनौती खड़ी कर सकता है। इन्हीं तथ्यों के आधार पर दिग्गज टेक कंपनी फेसबुक के खिलाफ बाल विकास विशेषज्ञों के साथ अभिभावक भी उसके विरोध में खड़े हो गए हैं। सीनेट कॉमर्स कमेटी ने फेसबुक की ग्लोबल सेफ्टी हेड एंटीजोन डेविस को समन जारी कर बृहस्पतिवार को बच्चों पर इंस्टाग्राम पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर सफाई देने के लिए बुलाया है।

जानबूझकर तो नहीं पंहुचा रहे नुकसान

कमेटी केचेयरमैन सेन रिचर्ड ब्लूमेंथल डी कॉन का कहना है, समिति सभी मानदंडों के बारे में पूरी जानकारी चाहती है। कैसे फेसबुक का किड्स इंस्टाग्राम बच्चों की सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। समिति युवाओं पर फेसबुक और इंस्टाग्रम के दुष्प्रभावों के बारे में जानना चाहती है। हम ये भी जानना चाहते हैं कि क्या टेक कंपनियां जान बूझकर युवाओं को नुकसान पहुंचा रही है और उसे छिपाने की कोशिश कर रही हैं।

रूस में फेसबुक पर भारी जुर्माना संभव, यूट्यूब बंद करने की धमकी

दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक पर रूस में भारी जुर्माना लग सकता है। वहीं गूगल की मनमानी को देख रूस ने यूट्यूब प्लेटफॉर्म को अपने यहां बंद करने की धमकी दे दी है।

मॉस्को रूसी कंटेंट सामग्री पर प्रतिबंधों को गैरकानूनी बता रहा है। इसी आधार पर मॉस्को सोशल मीडिया जाइंट फेसबुक पर रूस में होने वाली उसकी वार्षिक आय में से पांच से 10 फीसदी जुर्माने के रूप में वसूल सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूस ने फेसबुक के खिलाफ लड़ाई और उसको चुनौती देने की पूरी तैयारी कर ली है। रूस ने बुधवार को गूगल के प्लेटफॉर्म यूट्यूब को भी अपने यहां बंद करने की धमकी दी है।

पोर्न पोस्ट हटाने में नाकाम

रूस के संचार नियामक ने कहा है कि फेसबुक लगातार नियमों की अनदेखी कर रहा है। चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े पोस्ट हटाने में वो नाकाम रहा है। मॉस्को ने विदेशी टेक कंपिनयों के खिलाफ पिछले एक साल से मोर्चा खोला हुआ है। उसका कहना है कि ये कंपनियां इंटरनेट की दुनिया में संप्रभुता के साथ खिलवाड़ कर रही हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: