पीटीआई, वाशिंगटन
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 04 Nov 2021 01:44 AM IST
ख़बर सुनें
ईरान के उप विदेश मंत्री के हवाले से कहा कि उसके और विश्व शक्तियों के बीच परमाणु वार्ता 29 नवंबर को वियना में फिर से शुरू होगी। कट्टरपंथी नए ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के चुनाव के बाद लंबे समय से बातचीत रुकी हुई है। जिसकी अब होने की संभावना है।
यूरोपीय संघ की यूरोपीय बाहरी कार्रवाई सेवा ने एक बयान में कहा कि संयुक्त व्यापक कार्य योजना का संयुक्त आयोग 29 नवंबर को वियना में एक भौतिक प्रारूप में बुलाएगा और इसकी अध्यक्षता एनरिक मोरा ओ करेंगे। साथ ही इस मुद्दे पर अमेरिका का कहना है कि अगर वियना वार्ता में ईरान गंभीर है तो समझौता जल्द होगा।
