Business

शेयर बाजार: शुरुआती उछाल के बाद 304 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में 69 अंकों की गिरावट

भारतीय शेयर बाजारों में आज कारोबार की शुरुआत में उछाल के बाद बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक चढ़कर खुला, वहीं एनएसई का निफ्टी भी 123 अंक बढ़कर खुला। हालांकि, सेंसेक्स बंद होने तक कल के आंकड़े से 304.48 अंक टूटकर 57,684.82 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 69.85 अंक की गिरावट के साथ 17,245.65 अंक पर बंद हुआ।

गिरने वाले तीन बड़े सेक्टर्स में ऑटो, फाइनेंस और बैंक शामिल रहे. ये क्रमश: 1.04%, 0.88%, और 0.55% गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी50 का एडवांस-डिक्लाइ रेश्यो 21/29 रहा, मतलब 21 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं, जबकि 29 शेयर्स को लाल निशान में क्लोजिंग देनी पड़ी है।

 

बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिका की केंद्रीय बैंक फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने की योजना से एशियाई बाजारों में तेजी आई। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी नजर आया। यदि फेड रिजर्व ब्याज बढ़ाती है तो महंगाई को काबू करने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि बुधवार को कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 418.72 अंक चढ़कर 58,408.02 पर खुला। इसी तरह निफ्टी भी 123.70 अंक बढ़कर 17,439 पर खुला। 

इस तेजी का लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक को मिला। 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में शामिल डॉ. रेड्डीज लैब, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लि., एसबीआई, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक कारोबार के शुरुआती दौर में लाभ में रहे। इसके उलट भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी इंडिया और इंफोसिस घाटे में। 

मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 696.81 अंक उछलकर 57,989.30 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 197.90 अंक चढ़कर  17,315.50 पर पहुंच गया था। एशियाई बाजारों में सियोल, हांगकांग और टोक्यो के शेयर बाजार मध्य सत्र उच्च कारोबार कर रहे थे वहीं, शंघाई स्टॉक एक्सचेंज में मामूली गिरावट देखी गई। उधर, अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज भी उच्च स्तर पर बंद हुए। 

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.57 फीसदी उछलकर 117.3 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: