पीटीआई, ठाणे।
Published by: योगेश साहू
Updated Tue, 25 Jan 2022 02:03 AM IST
सार
स्थानीय नगर निकाय में पार्टी के नेता धनंजय बोडारे ने बताया कि शिविर के दौरान 65 बोतल खून एकत्र किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक रक्तदाता को इस दौरान ऑफर के अनुरूप एक किलो चिकन भी दिया।
महाराष्ट्र में शिवसेना के संस्थापक रहे दिवंगत बाल ठाकरे की जयंती पर पार्टी की उल्हासनगर इकाई की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पार्टी की ओर से लोगों को रक्तदान के लिए आगे आने की प्रेरण देने के लिए अजीब ऑफर भी दिया गया। यह ऑफर था एक बोतल खून दो औ बदले में एक किलो चिकन ले जाओ।
दरअसल, बीते रविवार 23 जनवरी को बाल ठाकरे की 96वीं जयंती थी। इस मौके पर उल्हासनगर इकाई ने यह शिविर आयोजित किया था। स्थानीय नगर निकाय में पार्टी के नेता धनंजय बोडारे ने बताया कि शिविर के दौरान 65 बोतल खून एकत्र किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक रक्तदाता को इस दौरान ऑफर के अनुरूप एक किलो चिकन भी दिया।
पिछले साल नासिक में भी आयोजित हुआ था रक्तदान शिविर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसे ही ऑफर वाला एक रक्तदान शिविर बीते वर्ष 19 जून को शिवसेना के स्थापना दिवस के मौके पर नासिक में आयोजित किया गया था। यहां भी पार्टी की ओर से एक यूनिट ब्लड देने पर एक किलो चिकन या फिर पनीर मुफ्त ले जाने का ऑफर दिया गया था।
इस शिविर के आयोजन से पहले पार्टी की ओर से नासिक शहर में बाकायदा जगह-जगह पोस्टर तक लगाए गए थे। ये रक्तदान शिविर नासिक के सिरको औद्योगिक क्षेत्र में शिवसेना की स्थानीय पार्षद किरणताई के पति योगेश दराडे की ओर से आयोजित किया गया था। इसमें 75 यूनिट रक्त एकत्र हुआ था।
इस तरह के रक्तदान शिविरों का आयोजन पहले भी महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में होता रहा है। कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों में ब्लड की मांग बढ़ी है। एक अनुमान के मुताबिक खून की कमी से भारत में हर साल लगभग 30 से 35 लाख लोगों की मौत होती है।
विस्तार
महाराष्ट्र में शिवसेना के संस्थापक रहे दिवंगत बाल ठाकरे की जयंती पर पार्टी की उल्हासनगर इकाई की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पार्टी की ओर से लोगों को रक्तदान के लिए आगे आने की प्रेरण देने के लिए अजीब ऑफर भी दिया गया। यह ऑफर था एक बोतल खून दो औ बदले में एक किलो चिकन ले जाओ।
दरअसल, बीते रविवार 23 जनवरी को बाल ठाकरे की 96वीं जयंती थी। इस मौके पर उल्हासनगर इकाई ने यह शिविर आयोजित किया था। स्थानीय नगर निकाय में पार्टी के नेता धनंजय बोडारे ने बताया कि शिविर के दौरान 65 बोतल खून एकत्र किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक रक्तदाता को इस दौरान ऑफर के अनुरूप एक किलो चिकन भी दिया।
पिछले साल नासिक में भी आयोजित हुआ था रक्तदान शिविर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसे ही ऑफर वाला एक रक्तदान शिविर बीते वर्ष 19 जून को शिवसेना के स्थापना दिवस के मौके पर नासिक में आयोजित किया गया था। यहां भी पार्टी की ओर से एक यूनिट ब्लड देने पर एक किलो चिकन या फिर पनीर मुफ्त ले जाने का ऑफर दिया गया था।
इस शिविर के आयोजन से पहले पार्टी की ओर से नासिक शहर में बाकायदा जगह-जगह पोस्टर तक लगाए गए थे। ये रक्तदान शिविर नासिक के सिरको औद्योगिक क्षेत्र में शिवसेना की स्थानीय पार्षद किरणताई के पति योगेश दराडे की ओर से आयोजित किया गया था। इसमें 75 यूनिट रक्त एकत्र हुआ था।
इस तरह के रक्तदान शिविरों का आयोजन पहले भी महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में होता रहा है। कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों में ब्लड की मांग बढ़ी है। एक अनुमान के मुताबिक खून की कमी से भारत में हर साल लगभग 30 से 35 लाख लोगों की मौत होती है।
blood donation camp news hindi
Source link
Like this:
Like Loading...
1 kg chicken for donating blood, 65 unit blood collected in ulhasnagar, an unusual incentive, bal thackeray news hindi, blood donation camp, blood donation camp news hindi, India News in Hindi, Latest India News Updates, maharashtra news hindi, on occasion of bal thackerays birth anniversary, shiv sena distributes 1 kg chicken for donating bl, shiv sena news hindi, uddhav thackeray news hindi