वीडियो डेस्क,अमर उजाला.कॉम Published by: प्रतीक्षा पांडे Updated Sun, 13 Feb 2022 10:52 AM IST
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एक बार फिर मुश्किलों में फंसती दिख रहे हैं। शिल्पा शेट्टी उनकी मां और उनकी बहन के खिलाफ समन जारी हुआ है। एक ऑटोमोबाइल एजेंसी के मालिक ने तीनों के खिलाफ 21 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था।
व्यवसाई ने दावा किया था कि शिल्पा के दिवंगत पिता ने 21 लाख रुपए उनसे उधार लिए थे। व्यवसायी के मुताबिक जनवरी 2017 को उसका भुगतान करना था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। सुरेंद्र शेट्टी ने 2015 में प्रति वर्ष 18 फीसदी ब्याज पर उधार लिया था।
शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया शिल्पा शेट्टी उनकी बहन शमिता और मां ने कर्ज चुकाने से इनकार भी किया जिसके बाद उन्होंने मामला कोर्ट में ले जाने का फैसला किया।
अंधेरी कोर्ट ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, शमिता शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ की गई शिकायत के बाद समन जारी किया है। 21 लाख रुपए का ऋण नहीं चुकाने की शिल्पा शेट्टी और उनका परिवार आरोपी है और इन्हे 28 फरवरी को कोर्ट में पेश होना है।
