सार
पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले सोशल मीडिया या मेट्रीमोनियल साइट के जरिए महिलाओं से शादी के नाम पर दोस्ती करता था। वह खुद को एनआरआई बताता था।
नोएडा पुलिस की साइबर टीम ने एक ऐसे नाइजीरियन युवक को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया और मेट्रीमोनियल साइट्स के जरिए शादी का झांसा देकर महिलाओं को अपना शिकार बना रहा था। इस पूरे खेल में उसकी पत्नी भी शामिल थी। पकड़े गए नाइजीरियन युवक का असली नाम Ishitor Churchill Paul है और वह नाइजीरिया के लागोश शहर का निवासी है। वह नए-नए नाम से महिलाओं को फंसाता था। युवक ने पूछताछ में बताया कि वह मेडिकल वीजा पर 2018 में भारत में आया था और इथिकल हैकिंग सीखकर Social Media और Matrimonial Sites के जरिए महिलाओं से NRI बनकर दोस्ती करता था और फिरउनको विश्वास मे लेकर शादी करने का झांसा देकर महंगे गिफ्ट व विदेशी करेंसी भेजने के नाम पर ठगी करता था।
पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले सोशल मीडिया या मेट्रीमोनियल साइट के जरिए महिलाओं से शादी के नाम पर दोस्ती करता था। वह खुद को एनआरआई बताता था। दोस्ती के बाद ग्रुप के ही महिला व पुरुष सदस्यों द्वारा कस्टम अधिकारी बनकर एयरपोर्ट पर गिफ्ट और विदेशी करेंसी को रीलीज करवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करते थे। इसने नौकरी देने और लॉटरी निकलने के नाम पर भी लोगों से ठगी की है।
नोएडा पुलिस ने आरोपी नाइजीरियन युवक के पास से 46 सिम कार्ड के अलावा दो लैपटॉप और विभिन्न सरकारी संस्थाओं के लेटर हेड मिले हैं जिनमें सी0बी0आई0, सी०बी०ई०सी० आर०बी०आई०, ब्रिटिश मिनीस्ट्री ऑफ फाइनेंस का लेटर हेड, यूनाइटेड नेशन ऑफ ड्रग्स का लेटर हेड, VLS Airway टिकट, केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड का लेटर हेड, सर्टिफिकेट अवॉर्ड कोका कोला, रॉयल बैंक ऑफ स्वीट्जरलैंड का लेटर हेड और सैमसंग लॉटरी का अवॉर्ड लेटर हेद आदि शामिल हैं। आरोपी युवक और उसकी पत्नी ने अभी तक 50 करोड़ से अधिक की ठगी की है। आरोपी के पास से करीब 50 हजार मोबाइल नंबर की लिस्ट मिली है।
हाल ही में उसने एक नामी मेट्रीमोनियन साइट के जरिए एक महिला से योगेन्द्र जैन बनकर संपर्क किया और खुद को यू0के0 में डॉक्टर बताया। आरोपी ने बताया कि वह भारत में भ्रमण के लिए आया लेकिन एयरपोर्ट पर 50,000 पाउण्ड्स के साथ पकड़े जाने पर कस्टम ड्यूटी के नाम पर 10 लाख रुपये की मांग की गई। इसके बाद उसने महिला से 1,07,500 रुपये कई बैंक खातों में डलवा लिए जिसके बाद महिला के कान खड़े हुए और उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इस काम में आरोपी की पत्नी में जोसलीन अंथोनी फ्रांसिस कस्टम अधिकारी बनकर महिला से बात कर रही थी। युवक ने धोखाधडी से मिले पैसे पूना हाईवे, ओल्ड खंडाला, मुंबई में पत्नी के लिए फार्म हाउस और घर भी खरीदा है। जोसलीन गोवा की रहने वाली है और दोनों 2014 में शादी की थी। आरोपी को नोएडा साइबर क्राइम की 17 सदस्यों वाली टीम ने गिरफ्तार किया है।
सबसे पहली बात यह है कि किसी भी अनजान शख्स से सोशल मीडिया पर ना जुड़ें। किसी कारण से जुड़ भी गए तो उसे अपना मोबाइल नंबर ना दें और ना ही चैटिंग करें। किसी अनजान के साथ सोशल मीडिया पर जुड़ने से पहले उसकी प्रोफाइल की जांच करें। यदि टाइमलाइन पर सिर्फ एक-दो महीने पुराने पोस्ट ही हैं तो संभव है कि वह फर्जी प्रोफाइल है। यदि अनजाने में आपसे कोई गलती हो गई तो किसी धमकियों से ना डरें और पुलिस में इसकी शिकायत करें। कई बार ये साइबर ठग लोगों का फर्जी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश करते हैं तो ऐसे में आपको डरना नहीं है, बल्कि आपको पूरे सबूत के साथ शिकायत करनी है।
विस्तार
नोएडा पुलिस की साइबर टीम ने एक ऐसे नाइजीरियन युवक को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया और मेट्रीमोनियल साइट्स के जरिए शादी का झांसा देकर महिलाओं को अपना शिकार बना रहा था। इस पूरे खेल में उसकी पत्नी भी शामिल थी। पकड़े गए नाइजीरियन युवक का असली नाम Ishitor Churchill Paul है और वह नाइजीरिया के लागोश शहर का निवासी है। वह नए-नए नाम से महिलाओं को फंसाता था। युवक ने पूछताछ में बताया कि वह मेडिकल वीजा पर 2018 में भारत में आया था और इथिकल हैकिंग सीखकर Social Media और Matrimonial Sites के जरिए महिलाओं से NRI बनकर दोस्ती करता था और फिरउनको विश्वास मे लेकर शादी करने का झांसा देकर महंगे गिफ्ट व विदेशी करेंसी भेजने के नाम पर ठगी करता था।
Source link
Like this:
Like Loading...