स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Sat, 18 Dec 2021 10:35 AM IST
सार
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सरेआम एक युवा पहलवान को थप्पड़ जड़ दिया। उन्होंने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान मंच पर पहुंचे पहलवान को सबके सामने एक बार नहीं बल्कि दो बार थप्पड़ लगा दिया।
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सरेआम एक युवा पहलवान को थप्पड़ जड़ दिया। उन्होंने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान मंच पर पहुंचे पहलवान को सबके सामने एक बार नहीं बल्कि दो बार थप्पड़ लगा दिया।
बताया गया है कि रांची स्थित मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह मंच पर बैठे थे और तभी उत्तर प्रदेश का एक पहलवान उनसे अपने डिस्क्वॉलिफिकेशन पर बात करने के लिए मंच पर चढ़ गया। इसके थोड़ी देर बाद सिंह ने अपना आपा खो दिया और पहलवान को थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों ने उसे मंच से नीचे उतार दिया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
पूरी घटना के बाद उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के कई खिलाड़ियों ने इसपर जोरदार विरोध जताया। बाद में झारखंड कुश्ती संघ के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह सहित अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। शुक्रवार को इस प्रतियोगिता का समापन हो गया। यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 15 दिसंबर को शुरू हुई थी। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के 800 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया।
दरअसल प्रतियोगिता के दौरान उम्र की जांच (Age Verification) के दौरान उत्तर प्रदेश के एक पहलवान को 15 वर्ष से ऊपर का पाया गया और तकनीकी आधार पर उसे डिबार घोषित कर दिया गया। प्रतियोगिता की तकनीकी टीम के सामने उस पहलवान ने पहले आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन जब उसकी दावेदारी खारिज कर दी गई तो उसने स्टेज पर पहुंचकर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की। इसी बात पर संघ के अध्यक्ष नाराज हो गए।
कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने पूरे मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जब उसे तकनीकी टीम ने डिबार कर दिया है तो वह प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकता। बृजभूषण सिंह ने कहा कि पहलवान डिस्क्वॉलिफाई होने के बावजूद बदतमीजी पर उतर आया था। इसी वजह से आवेश में आकर उन्होंने हाथ चलाया। उन्होंने कहा कि हमारे संघ में अनुशासनहीनता के लिए जगह नहीं है।
विस्तार
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सरेआम एक युवा पहलवान को थप्पड़ जड़ दिया। उन्होंने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान मंच पर पहुंचे पहलवान को सबके सामने एक बार नहीं बल्कि दो बार थप्पड़ लगा दिया।
बताया गया है कि रांची स्थित मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह मंच पर बैठे थे और तभी उत्तर प्रदेश का एक पहलवान उनसे अपने डिस्क्वॉलिफिकेशन पर बात करने के लिए मंच पर चढ़ गया। इसके थोड़ी देर बाद सिंह ने अपना आपा खो दिया और पहलवान को थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों ने उसे मंच से नीचे उतार दिया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
पूरी घटना के बाद उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के कई खिलाड़ियों ने इसपर जोरदार विरोध जताया। बाद में झारखंड कुश्ती संघ के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह सहित अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। शुक्रवार को इस प्रतियोगिता का समापन हो गया। यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 15 दिसंबर को शुरू हुई थी। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के 800 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया।
दरअसल प्रतियोगिता के दौरान उम्र की जांच (Age Verification) के दौरान उत्तर प्रदेश के एक पहलवान को 15 वर्ष से ऊपर का पाया गया और तकनीकी आधार पर उसे डिबार घोषित कर दिया गया। प्रतियोगिता की तकनीकी टीम के सामने उस पहलवान ने पहले आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन जब उसकी दावेदारी खारिज कर दी गई तो उसने स्टेज पर पहुंचकर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की। इसी बात पर संघ के अध्यक्ष नाराज हो गए।
कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने पूरे मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जब उसे तकनीकी टीम ने डिबार कर दिया है तो वह प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकता। बृजभूषण सिंह ने कहा कि पहलवान डिस्क्वॉलिफाई होने के बावजूद बदतमीजी पर उतर आया था। इसी वजह से आवेश में आकर उन्होंने हाथ चलाया। उन्होंने कहा कि हमारे संघ में अनुशासनहीनता के लिए जगह नहीं है।
Source link
Like this:
Like Loading...
brij bhushan sharan singh, brij bhushan sharan singh bjp mp, brij bhushan sharan singh ranchi news, Other Sports Hindi News, Other Sports News in Hindi, ranchi news, Sports News in Hindi, wrestler, wrestling federation of india, बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहलवान, बृजभूषण शरण सिंह, भारतीय कुश्ती संघ