कंगना रणौत एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार वजह है उनका वो बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत को सही मायने में आजादी 2014 में मिली है। कंगना ने एक निजी इंटरव्यू में कहा है “1947 में मिली आजादी नहीं थी वो भीख थी और जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली है।” कंगना के इस बयान के बाद उनपर कई जगह केस दर्ज हो चुका है। सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है। वहीं अब राखी सावंत ने भी कंगना का वीडियो साझा कर उन्हें गद्दार बताया है।
इससे पहले बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा था, “कभी महात्मा गांधी के त्याग और तपस्या का अपमान…कभी उनके हत्यारे का सम्मान…अब भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस…और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार…इस सोच को पागलपन कहूं या देशद्रोह?”
कंगना के खिलाफ महिला कांग्रेस की ओर से राजस्थान के चार शहरों जोधपुर, जयपुर, उदयपुर और चूरू में केस दर्ज कराया गया है। जबकि कुछ लोगों ने सड़कों पर उनके पुतले भी फूंके हैं। रणौत से पद्मश्री वापस लेने की मांग भी तेज हो रही है।
क्या कहा था कंगना ने
अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वालीं कंगना रणौत ने बृहस्पतिवार को यह कहकर विवाद उत्पन्न कर दिया था कि भारत को ‘वास्तविक आजादी’ 2014 में मिली थी।
