Entertainment

वीडियो: राखी सावंत ने कंगना को कहा 'गद्दार', 1947 में देश को मिली आजादी को बताया था ‘भीख'

कंगना रणौत, राखी सावंत
– फोटो : Instagram

कंगना रणौत एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार वजह है उनका वो बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत को सही मायने में आजादी 2014 में मिली है। कंगना ने एक निजी इंटरव्यू में कहा है “1947 में मिली आजादी नहीं थी वो भीख थी और जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली है।” कंगना के इस बयान के बाद उनपर कई जगह केस दर्ज हो चुका है। सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है। वहीं अब राखी सावंत ने भी कंगना का वीडियो साझा कर उन्हें गद्दार बताया है।

राखी सावंत
– फोटो : सोशल मीडिया

राखी ने जो वीडियो शेटर किया है उसमें कंगना माइक लेकर बोल रही हैं, लेकिन उनके आवाज की जगह कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनाई दे रही है। वीडियो को साझा करते हुए राखी ने लिखा है, देश की गद्दार है दीदी…

 

कंगना
– फोटो : instagram

इससे पहले बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा था, “कभी महात्मा गांधी के त्याग और तपस्या का अपमान…कभी उनके हत्यारे का सम्मान…अब भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस…और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार…इस सोच को पागलपन कहूं या देशद्रोह?”

कंगना रणौत
– फोटो : Instagram

कंगना के खिलाफ कई शहरों में केस दर्ज

कंगना के खिलाफ महिला कांग्रेस की ओर से राजस्थान के चार शहरों जोधपुर, जयपुर, उदयपुर और चूरू में केस दर्ज कराया गया है। जबकि कुछ लोगों ने सड़कों पर उनके पुतले भी फूंके हैं। रणौत से पद्मश्री वापस लेने की मांग भी तेज हो रही है।

कंगना रणौत
– फोटो : सोशल मीडिया

क्या कहा था कंगना ने

अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वालीं कंगना रणौत ने बृहस्पतिवार को यह कहकर विवाद उत्पन्न कर दिया था कि भारत को ‘वास्तविक आजादी’ 2014 में मिली थी। 

 



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: