सार
हरियाणवी भाषा में बनी फिल्म दहिया v/s मलिक के टाइटल को लेकर हरियाणा की दो सबसे बड़ी खापों मलिक और दहिया खाप ने नाराजगी जाहिर की है।
फिल्म दहिया v/s मलिक
– फोटो : सोशल मीडिया
फिल्मी जगत में मनोरंजन के लिए बनी फिल्मों को लेकर विवाद होना आम बात हो चुकी है। बीते कुछ समय से कई फिल्मों के नाम से लेकर इसमें दिखाए जाने वाले सीन को लेकर अक्सर विवाद और विरोध देखने को मिलते हैं। ऐसा ही कुछ बवाल हरियाणवी भाषा में बनी फिल्म दहिया v/s मलिक पर देखने को मिल रहा है। दरअसल फिल्म के टाइटल को लेकर हरियाणा की दो सबसे बड़ी खापों मलिक और दहिया खाप ने नाराजगी जाहिर की है। फिल्म के टाइटल पर ऐतराज जताते हुए ऑल इंडिया मलिक खाप के प्रधान दादा बलजीत सिंह मलिक ने इसे भाईचारा खराब करने की कोशिश बताया।
इतना ही नहीं उन्होंने खाप की तरफ से फिल्म के प्रोड्यूसर स्टेज ऐप को एक कानूनी नोटिस भेजने की भी बात कही है। वहीं दूसरी तरफ दहिया खाप ने भी फिल्म बनाने वालों पर मुकदमा दर्ज कराने का एलान कर दिया है। दोनों खापों के विरोध के बीच हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओपी धनकड़ ने भी शनिवार को फिल्म के पोस्टर को ट्वीट करते हुए राज्य के गृह मंत्री अनिल विज से फिल्म के नाम पर संज्ञान लेने का आग्रह किया।
फिल्म के पोस्टर को ट्वीट करते हुए धनकड़ ने लिखा, ‘किसी भी गोत्र या जाति को इस तरह दिखाना भड़काऊ है। इस फिल्म के कथा क्या है, मुझे नहीं पता लेकिन इसका टाइटल बेहद आपत्तिजनक है।’ हरियाणवी फिल्म दहिया v/s मलिक 28 जनवरी को रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म के नाम को लेकर बढ़ते विवाद को देख फिल्म बनाने वाली स्टेज एप बैकफुट पर आ गई है।
फिल्म निर्माताओं के मुताबिक उनका मकसद किसी भी तरह से राज्य के भाईचारे को ठेस पहुंचाना नहीं रहा है। इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म का टाइटल बदलने का भी ऐलान कर दिया है। इन सबके अलावा हरियाणवी फिल्म दहिया v/s मालिक का पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर भी इसके टाइटल को लेकर विरोध शुरू हो चुका है।
फिल्म के पोस्टर को देखकर एक सोशल मीडिया यूजर मंदीप देशवाल ने लिखा, यह टाइटल गलत है और नकारात्मक संदेश देता है। अगर इस फिल्म में ऐसा कुछ भी दिखाया गया जिससे दोनों समुदाय में नफरत फैली तो यह हरियाणा के सामाजिक ताने-बाने के लिए अच्छा नहीं होगा।
विस्तार
फिल्मी जगत में मनोरंजन के लिए बनी फिल्मों को लेकर विवाद होना आम बात हो चुकी है। बीते कुछ समय से कई फिल्मों के नाम से लेकर इसमें दिखाए जाने वाले सीन को लेकर अक्सर विवाद और विरोध देखने को मिलते हैं। ऐसा ही कुछ बवाल हरियाणवी भाषा में बनी फिल्म दहिया v/s मलिक पर देखने को मिल रहा है। दरअसल फिल्म के टाइटल को लेकर हरियाणा की दो सबसे बड़ी खापों मलिक और दहिया खाप ने नाराजगी जाहिर की है। फिल्म के टाइटल पर ऐतराज जताते हुए ऑल इंडिया मलिक खाप के प्रधान दादा बलजीत सिंह मलिक ने इसे भाईचारा खराब करने की कोशिश बताया।
इतना ही नहीं उन्होंने खाप की तरफ से फिल्म के प्रोड्यूसर स्टेज ऐप को एक कानूनी नोटिस भेजने की भी बात कही है। वहीं दूसरी तरफ दहिया खाप ने भी फिल्म बनाने वालों पर मुकदमा दर्ज कराने का एलान कर दिया है। दोनों खापों के विरोध के बीच हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओपी धनकड़ ने भी शनिवार को फिल्म के पोस्टर को ट्वीट करते हुए राज्य के गृह मंत्री अनिल विज से फिल्म के नाम पर संज्ञान लेने का आग्रह किया।
Source link
Like this:
Like Loading...
Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, dahiya khap, Dahiya v/s malik, dahiya v/s malik movie, dahiya v/s malik title controversy, Entertainment, Entertainment News, Entertainment News in Hindi, haryanvi film dahiya vs malik, haryanvi film dahiya vs malik controversy, malik khap, sahiya v/s malik release date, एंटरटेनमेंट, दहिया खाप, दहिया खाप प्रधान, मलिक खाप