Desh

विधानसभा चुनाव 2022: राहुल गांधी बोले- नफरत की सियासत को हराने का सही मौका

एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Tue, 11 Jan 2022 03:49 AM IST

सार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में नफरत की सियासत को हराने का सही मौका है। उन्होंने ‘इलेक्शन 2022’ हैशटैग के साथ ट्वीट किया, नफरत को हराने का सही मौका है।

ख़बर सुनें

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद सभी सियासी दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी बीच सत्ता और विपक्ष के बीच चल रहा आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में नफरत की सियासत को हराने का सही मौका है। उन्होंने ‘इलेक्शन 2022’ हैशटैग के साथ ट्वीट किया, नफरत को हराने का सही मौका है।

उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने गत शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों की घोषणा की। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत 10 फरवरी से लेकर सात मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा, वहीं उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा।

कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा कि “सोमवार की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा टीएमसी के साथ संभावित गठबंधन पर चर्चा की गई अफवाह पूरी तरह से निराधार और असत्य है।” उन्होंने कहा कि ‘मैं विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस पार्टी आश्वस्त है- हम गोवा को जल्द ही प्रगति के रास्ते पर वापस लाएंगे।’

इससे पहले बैठक के बारे में बताते हुए केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, ‘पिछले तीन दिनों के दौरान ऑनलाइन सत्रों में महासचिवों, प्रभारी और पीसीसी अध्यक्षों की समीक्षा बैठकें जनजागरण अभियान, कांग्रेस सदस्यता अभियान, स्थायी प्रशिक्षण कार्यक्रमों और पिछले कुछ महीनों में किए गए सोशल मीडिया हस्तक्षेपों से अवगत कराने के लिए आयोजित की गईं थी।’

विस्तार

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद सभी सियासी दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी बीच सत्ता और विपक्ष के बीच चल रहा आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में नफरत की सियासत को हराने का सही मौका है। उन्होंने ‘इलेक्शन 2022’ हैशटैग के साथ ट्वीट किया, नफरत को हराने का सही मौका है।

उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने गत शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों की घोषणा की। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत 10 फरवरी से लेकर सात मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा, वहीं उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा।

कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा कि “सोमवार की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा टीएमसी के साथ संभावित गठबंधन पर चर्चा की गई अफवाह पूरी तरह से निराधार और असत्य है।” उन्होंने कहा कि ‘मैं विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस पार्टी आश्वस्त है- हम गोवा को जल्द ही प्रगति के रास्ते पर वापस लाएंगे।’

इससे पहले बैठक के बारे में बताते हुए केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, ‘पिछले तीन दिनों के दौरान ऑनलाइन सत्रों में महासचिवों, प्रभारी और पीसीसी अध्यक्षों की समीक्षा बैठकें जनजागरण अभियान, कांग्रेस सदस्यता अभियान, स्थायी प्रशिक्षण कार्यक्रमों और पिछले कुछ महीनों में किए गए सोशल मीडिया हस्तक्षेपों से अवगत कराने के लिए आयोजित की गईं थी।’

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: