न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Mon, 07 Feb 2022 12:10 AM IST
सार
केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि सात फरवरी से पूर्ण कार्यालय उपस्थिति फिर से शुरू की जाएगी और सभी स्तरों के केंद्रीय कर्मचारी बिना किसी छूट के नियमित आधार पर कार्यालय में उपस्थित होंगे।
ख़बर सुनें
विस्तार
एक सप्ताह पहले ही आदेश लिया वापस
केंद्र सरकार ने इस वर्ष कोरोना की तीसरी लहर के कारण तीन जनवरी से अपने कार्यालयों में उप सचिव स्तर से नीचे के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए 50 फीसदी उपस्थिति का नियम लागू किया था। इसके बाद 31 जनवरी को निर्देश जारी कर यह नियम 15 फरवरी तक बढ़ा दिया था, लेकिन अब एक सप्ताह पहले ही इस आदेश को वापस ले लिया गया है।
किसी भी कर्मचारी को ‘वर्क फ्रॉम होम’ नहीं दिया जाएगा
सिंह ने कहा, सभी पक्षों से जानकारी जुटाने और कोरोना की स्थिति को देखते हुए कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने सोमवार से बिना किसी अपवाद के सभी कर्मचारियों के लिए कार्यालय आना अनिवार्य किया है। अब किसी भी कर्मचारी को ‘वर्क फ्रॉम होम’ नहीं दिया जाएगा। इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया गया है। सिंह ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख यह सुनिश्चित करेंगे कि कर्मचारी दफ्तर में लगातार मास्क लगाए रहें और कोविड-सम्मत व्यवहार का पालन करते रहें। दिल्ली सरकार के ऑफिसों में डीडीएमए दो दिन पहले सौ फीसदी उपस्थिति की अनुमति दे चुका है।
यूपी में प्राइमरी के स्कूल बाद में खुलेंगे
यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी कर कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए स्कूलों और डिग्री कॉलेजों को 7 फरवरी से खोलने का आदेश दिया है। हालांकि कक्षा नर्सरी से लेकर 8वीं तक के बच्चों की प्राइमरी और मिड्ल स्कूल की कक्षाएं अभी ऑनलाइन मोड में चलती रहेंगी। इन्हें खोलने की तिथि बाद में घोषित की जाएंगी।
बिहार में प्राइमरी स्कूल भी आज से खुलेंगे
बिहार सरकार ने सोमवार से सभी कार्यालयों में 100 फीसदी उपस्थिति के साथ काम की अनुमति दे दी है। इसके अलावा 9 से 12वीं तक के स्कूल सौ छात्रों की फीसदी उपस्थिति के साथ जबकि नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाएंगे।
इन राज्यों में भी खुले स्कूल
उत्तराखंड, तमिलनाडु, झारखंड, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा में भी स्कूलों और कॉलेजों को सोमवार से खोलने की अनुमति दे दी गई है।