टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 15 Feb 2022 12:34 PM IST
सार
Lenovo K14 Plus के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,490 रूबल यानी करीब 11,400 रुपये है। Lenovo K14 Plus को बिंज और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन के साथ 12 महीने की वारंटी मिलेगी।
ख़बर सुनें
विस्तार
Lenovo K14 Plus की कीमत
Lenovo K14 Plus के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,490 रूबल यानी करीब 11,400 रुपये है। Lenovo K14 Plus को बिंज और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन के साथ 12 महीने की वारंटी मिलेगी।
Lenovo K14 Plus की स्पेसिफिकेशन
Lenovo K14 Plus पिछले साल अक्तूबर में भारत में लॉन्च हुए Moto E40 का री-ब्रांडेड वर्जन है। दोनों फोन के फीचर्स एक ही जैसे हैं। फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में Unisoc T700 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Mali-G52 GPU, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।
Lenovo K14 Plus का कैमरा
लेनोवो के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/1.79 है। अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं। फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है।
Lenovo K14 Plus की बैटरी
Lenovo K14 Plus में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 10W की चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP52 की रेटिंग मिली है।
