एजेंसी, इस्लामाबाद।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 26 Feb 2022 12:31 AM IST
सार
स्थानीय मीडिया के अनुसार कल दोपहर से ही यहां दोनों पक्षों के बीच लड़ाई चल रही है। डूरंड लाइन के पास नागरिक अपने घरों से भाग गए हैं।
कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में पाक से लगती डूरंड सीमा रेखा पर तालिबान और पाकिस्तानी सेना के बीच लड़ाई शुरू हो गई है। लड़ाई के दौरान गोलीबारी और हाथापाई के चलते 20 लोग घायल हो गए हैं जबकि 3 की मौत हो गई।
कंधार के सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा स्पिन बोल्डक गेट पर एक अफगान बच्चे को पीटने और उसके बाद अफगान सुरक्षा बलों के पाकिस्तानी सीमा प्रहरियों पर गोलियां चलाने पर यह लड़ाई शुरू हुई है। घटना बृहस्पतिवार दोपहर की है, जिसके बाद गेट को यातायात के लिए बंद कर दिया गया।
घटना के बाद अल-बद्र कोर से सेना के बल घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और पाकिस्तानी सीमा प्रहरियों को जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि डूरंड रेखा के मुद्दे पर तालिबान और पाकिस्तान के बीच मतभेद अभी भी जारी है। इससे पहले भी डूरंड सीमा रेखा पर बाड़बंदी को लेकर दोनों पक्षों में संघर्ष हो चुका है।
विस्तार
कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में पाक से लगती डूरंड सीमा रेखा पर तालिबान और पाकिस्तानी सेना के बीच लड़ाई शुरू हो गई है। लड़ाई के दौरान गोलीबारी और हाथापाई के चलते 20 लोग घायल हो गए हैं जबकि 3 की मौत हो गई।
कंधार के सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा स्पिन बोल्डक गेट पर एक अफगान बच्चे को पीटने और उसके बाद अफगान सुरक्षा बलों के पाकिस्तानी सीमा प्रहरियों पर गोलियां चलाने पर यह लड़ाई शुरू हुई है। घटना बृहस्पतिवार दोपहर की है, जिसके बाद गेट को यातायात के लिए बंद कर दिया गया।
घटना के बाद अल-बद्र कोर से सेना के बल घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और पाकिस्तानी सीमा प्रहरियों को जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि डूरंड रेखा के मुद्दे पर तालिबान और पाकिस्तान के बीच मतभेद अभी भी जारी है। इससे पहले भी डूरंड सीमा रेखा पर बाड़बंदी को लेकर दोनों पक्षों में संघर्ष हो चुका है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
durand line, pakistan forces, pakistan news, pakistan taliban news, taliban news, World Hindi News, world news, World News in Hindi, डूरंड सीमा, तालिबान, पाकिस्तानी सेना