न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sun, 03 Oct 2021 12:30 PM IST
सार
एनसीबी ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है उनमें आर्यन खान सबसे बड़ा नाम है। बाकी के आठ नाम भी कई इशारे कर रहे हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
मुंबई स्थित एनसीबी निदेशक समीर वानखेड़े ने बताया कि जिन लोगों से पूछताछ की जा रही है उनमें सबसे बड़ा नाम आर्यन खान का है। इसके आलवा अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा का नाम भी शामिल है।
एनसीबी ने दिया बड़े बॉलीवुड कनेक्शन का संकेत
इस छापेमारी के बाद एनसीबी प्रमुख का बयान सामने आया है। एसएन प्रधान का कहना है यह छापेमारी दो सप्ताह की कड़ी मेहनत के बाद की गई थी। इसमें बॉलीवुड कनेक्शन सामने आ रहा है। हालांकि, अभी उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया है। लेकिन उनके बयान के बाद यह तो साफ हो गया है कि इस छापेमारी के बाद बॉलीवुड के कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है।
चार तरह के ड्रग्स की सप्लाई भी बड़ा सवाल
छापेमारी में कोकीन, हशीश, एमडीएमए व मेफेड्रीन भी बरामद हुआ है। ऐसे में इन ड्रग्स की सप्लाई कहां से हुई यह भी बड़ा सवाल है। हालांकि, मौके से मिले सबूतों के आधार पर एनसीबी अपनी जांच आगे बढ़ा रह है। अधिकारी समीर वानखेड़े का कहना है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।