वीडियो डेस्क/अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अमन शुक्ला Updated Fri, 25 Feb 2022 12:09 PM IST
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद रूस और यूक्रेन दोनों देशों के बीच जंग छिड़ गई है। दोनों देशों की ओर से एक-दूसरे पर हमले किए जा रहे हैं। इस युद्ध में अभी तक 50 लोगों को मारे जाने की खबर है। रूस ने यूक्रेन के कई सैन्य ठिकाने को भी तबाह कर दिया है। वहीं यूक्रेनी सेना ने भी दावा किया है कि उसने लुहान्स्क क्षेत्र में पांच रूसी विमानों और एक रूसी हेलीकॉप्टर को मार गिराया गया है। इन सब के बीच यूक्रेन की सरकारी वेबसाइट और बैंकों पर साइबर अटैक की खबर है।
