वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव
Published by: Amit Mandal
Updated Wed, 02 Mar 2022 08:46 PM IST
सार
यूक्रने के रिहायशी इलाके भी रूसी हमले की जद में हैं। कीव, खारकीव में तबाही का मंजर साफ नजर आ रहा है।
ख़बर सुनें
विस्तार
ऐसे ही मिसाइल हमले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक वालंटियर वीडियो में अपना संदेश रिकॉर्ड कर रहा है, लेकिन इसी दौरान वहां एक मिसाइल आकर गिरती है और सब कुछ तबाह हो जाता है। हालांकि यह व्यक्ति हमले में सुरक्षित नजर आता है। हालांकि इस वीडियो से यह नहीं पता चलता कि यह किस शहर का है, लेकिन इतना साफ है कि यह किसी रिहायशी इलाके का है।
❗️❗️A rocket hit a residential building while a volunteer was recording a video pic.twitter.com/dY7fyEmc2a
— NEXTA (@nexta_tv) March 2, 2022