वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Tue, 01 Mar 2022 09:14 AM IST
सार
अमेरिकी कंपनी मैक्सर टेक्नालॉजी ने उपग्रह तस्वीरों के जरिए यह खुलासा किया है। यह काफिला कीव से मात्र 64 किलोमीटर दूर रह गया है।
कीव की ओर बढ़ रहा रूसी सेना का विशाल काफिला
– फोटो : @ckoettl
ख़बर सुनें
विस्तार
यूक्रेन के साथ बातचीत बेनतीजा रहने के बाद रूस ने संभवत: कीव पर बड़ा धावा बोलने की तैयारी कर ली है। रूसी सेना का विशाल काफिला यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर बढ़ रहा है।
अमेरिकी कंपनी मैक्सर टेक्नालॉजी ने उपग्रह तस्वीरों के जरिए यह खुलासा किया है। यह काफिला कीव से मात्र 64 किलोमीटर दूर रह गया है।