टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 25 Sep 2021 12:39 PM IST
सार
Realme V11s 5G को मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। इस फोन के साथ डायनेमिक रैम एक्सपेंशन (DRE) भी मिल रहा है।
ख़बर सुनें
विस्तार
Realme V11s 5G की कीमत
Realme V11s 5G की शुरुआती कीमत 1,399 चीनी युआन यानी करीब 16,000 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वही 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,599 युआन यानी करीब 18,200 रुपये है। फोन को रियलमी की चाइनीज साइट से खरीदा जा सकता है। इस फोन की बिक्री ब्लैक और वायलेट कलर में होगी।
Realme V11s 5G की स्पेसिफिकेशन
Realme V11s 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU, 6 जीबी रैम तक और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। 4 जीबी वाले वेरियंट के साथ 5 जीबी तक एक्सपेंडेबल और 6 जीबी के साथ 11 जीबी तक एक्सपेंडेबल रैम मिलेगा।
Realme V11s 5G का कैमरा
Realme V11s 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.2 है। फोन में दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। फ्रंट के कैमरे के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
Realme V11s 5G की कनेक्टिविटी
फोन में डुअल स्टैंडबाय 5G, 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
