न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Sun, 13 Feb 2022 09:59 PM IST
सार
अमूल इंडिया ने भी राहुल बजाज के निधन की खबर आने के बाद अपने अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक ग्राफिक शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
अमूल ने पोस्टर शेयर कर दी राहुल बजाज को श्रद्धांजलि।
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
पद्म भूषण से सम्मानित उद्योगपति राहुल बजाज का महाराष्ट्र के पुणे में रविवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। बजाज समूह के पूर्व चेयरमैन ने 83 की उम्र में शनिवार को पुणे स्थित रूबी हाल अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके बेटों संजीव और राजीव बजाज ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनका अंतिम संस्कार विद्युत शवदाह गृह में हुआ।
उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों के साथ ही महाराष्ट्र कैबिनेट के मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल, बाबा रामदेव व सुप्रिया सुले समेत कई अन्य हस्तियों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बजाज के पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की घोषणा की थी। भारतीय उद्योग जगत में सबसे लंबे समय तक चेयरमैन रहने वाले बजाज दो बार सीआईआई के अध्यक्ष भी थे।
अमूल ने पोस्टर जारी कर दी श्रद्धांजलि
अमूल इंडिया ने भी राहुल बजाज के निधन की खबर आने के बाद अपने अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक ग्राफिक शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बजाज ब्रांड के स्कूटर पर राहुल बजाज के साथ अमूल गर्ल की एक तस्वीर पोस्ट की गई है। तस्वीर पर बजाज के लोकप्रिय विज्ञापन के बोल लिखे गए हैं। इनमें कहा गया “मेरा, उसका, उनका, इनका, हमारा बजाज।”
गौरतलब है कि यही कभी बजाज की टैगलाइन भी हुआ करती थी। अमूल इंडिया ने लिखा है, ”भारत के सबसे गतिशील और सम्मानित उद्योगपतियों में से एक राहुल बजाज को श्रद्धांजलि।”