टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 18 Nov 2021 10:02 AM IST
सार
कई यूजर्स ने यह भी कहा था कि फोन को री-स्टार्ट करने के बाद भी फिंगरप्रिंट बंद हो जाता है जिसके बाद फिर से फिंगरप्रिंट को रजिस्टर्ड करना पड़ता है।
ख़बर सुनें
विस्तार
9to5Google की एक रिपोर्ट के मुताबिक Pixel 6 और Pixel 6 Pro के कुछ यूजर्स को एक अपडेट मिला है जिसका वर्जन नंबर SD1A.210817.037 है। वेरिजॉन यूजर्स को यह अपडेट वर्जन नंबर SD1A.210817.037.A1 से मिला है। यह अपडेट 16 नवंबर को मिला है।
इस अपडेट को लेकर दावा किया जा रहा है कि इससे Pixel 6 और Pixel 6 Pro की फिंगरप्रिंट की समस्या दूर होगी, हालांकि गूगल ने इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। कई Reddit यूजर का कहना है कि इस अपडेट से उनके फिंगरप्रिंट सेंसर की समस्या दूर हुई है। कई यूजर्स ने ट्विटर पर भी इसका दावा किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल आमतौर पर महीने के बीच में अपने पिक्सल फोन के लिए अपडेट जारी नहीं करता है। यदि आपको अभी तक अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो आप सेटिंग्स में जाकर सिस्टम अपडेट चेक कर सकते हैं।
क्या है गूगल पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो के साथ समस्या?
दरअसल पिछले सप्ताह कई Pixel 6 और Pixel 6 Pro यूजर्स ने दावा किया था कि पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो की बैटरी जैसे ही खत्म होती है, वैसे ही फिंगरप्रिंट सेंसर काम करना बंद कर देता है। इस दावे पर गूगल ने कहा था कि हाई सिक्योरिटी फीचर के कारण ऐसा हो रहा है।
कई यूजर्स ने यह भी कहा था कि सेटिंग मीनू में जाने और फोन को री-स्टार्ट करने पर भी फिंगरप्रिंट सेंसर काम नहीं करता है। फोन को री-बूट करने पर भी फिंगरप्रिंट काम नहीं करता है। री-बूटिंग के बाद फिंगरप्रिंट को फिर से रजिस्टर्ड करना पड़ रहा है, हालांकि कई यूजर्स ने फोन को फैक्ट्री रीसेट करके इस समस्या का समाधान भी कर लिया है।