सार
आप बेटी के लिए सोने के गहने या अन्य आभूषण खरीदना चाहते हैं तो इससे बेहतर विकल्प है गोल्ड ईटीएफ में निवेश। ये गोल्ड फंड स्टॉक मार्केट में ट्रेड किए जाते हैं, जिससे अन्य योजनाओं के मुकाबले ज्यादा रिटर्न की संभावना रहती है। इसे सुरक्षित रखने के लिए किसी लॉकर की जरूरत भी नहीं रहती और न ही चोरी होने का डर होता है।
ख़बर सुनें
विस्तार
सुकन्या समृद्धि योजना
बेटी के लिए निवेश का सबसे लोकप्रिय विकल्प है सुकन्या समृद्धि योजना। किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में अधिकतम दो बेटियों के नाम से यह खाता खोल सकते हैं। इसमें 1,000 रुपये से शुरुआत कर सालाना 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। इस पर 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है। खाता खोलने के 21 साल पूरे होने पर यह मैच्योर हो जाएगा और पूरी रकम निकाली जा सकती है।
चिल्ड्रेन गिफ्ट म्यूचुअल फंड
यह योजना खासतौर पर बेटियों के नाम से शुरू की जाती है। इसका लॉक-इन पीरियड 18 साल है, जिससे भविष्य में मोटी रकम तैयार हो जाती है। यह रकम इक्विटी और डेट फंडों में लगाई जाती है। वैसे तो इस पर फिक्स्ड ब्याज नहीं मिलती, लेकिन शेयर बाजार से जुड़े होने के कारण तगड़े रिटर्न की संभावना रहती है. अगर आप सिप के जरिये हर महीने 5 हजार रुपये निवेश करते हैं तो 12% दर से 18 साल में आपको 38,27,197 रुपये मिलेंगे। आपका कुल निवेश महज 10.80 लाख रुपये होगा।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
यह बेटियों के नाम से खुलवाई जा सकती है। इस पर अभी सालाना 7.6 फीसदी गारंटीड रिटर्न मिल रहा है। इसमें 1,000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं, जबकि अधिकतम निवेश की सीमा नहीं है। मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है, जिस पर टैक्स छूट भी मिलती है। खाते को एक से दूसरे के नाम ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान
बीमा कंपनियों की ओर से पेश की जाने वाली योजना बेटियों को दोहरी सुरक्षा देती है। यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (यूलिप) में जीवन बीमा का लाभ मिलने के साथ मोटे रिटर्न के रूप में मैच्योरिटी पर बड़ा फंड भी तैयार हो जाता है। बीमा कंपनियां यूलिप प्लान के लाभ भी अलग तय करती हैं, जिस पर 9% तक ब्याज मिलता है।
गोल्ड ईटीएफ
आप बेटी के लिए सोने के गहने या अन्य आभूषण खरीदना चाहते हैं तो इससे बेहतर विकल्प है गोल्ड ईटीएफ में निवेश। ये गोल्ड फंड स्टॉक मार्केट में ट्रेड किए जाते हैं, जिससे अन्य योजनाओं के मुकाबले ज्यादा रिटर्न की संभावना रहती है। इसे सुरक्षित रखने के लिए किसी लॉकर की जरूरत भी नहीं रहती और न ही चोरी होने का डर होता है। इसमें कोई मैच्योरिटी पीरियड भी नहीं रहता, जिससे आप जब चाहें इसे बेचकर रकम निकाल सकते हैं।
![](/wp-content/uploads/2020/04/logo-news.jpg)