स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 22 Mar 2022 06:54 PM IST
सार
बजरंग (65 किग्रा) मंगोलिया के उलानबटोर में आगामी सीनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली टीम में जगह बनाने के लिये ट्रायल में हिस्सा लेंगे।
बजरंग पूनिया
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने टोक्यो गेम्स के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग पूनिया के लिए ईरान में 18 दिवसीय विशेष अभ्यास शिविर के लिए 6.16 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मंजूर की है। बजरंग के साथ उनके कोच सुजीत मान भी हैं।
पहलवान बजरंग 24 मार्च को दिल्ली के केडी जाधव कुश्ती इंडोर स्टेडियम में चयन ट्रायल में भाग लेंगे। बजरंग (65 किग्रा) मंगोलिया के उलानबटोर में आगामी सीनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली टीम में जगह बनाने के लिये ट्रायल में हिस्सा लेंगे।
यह चैंपियनशिप 24 अप्रैल से शुरू होगी। इस बीच एमओसी ने पैरा एथलीट (क्लब थ्रो एफ51) अमित सरोहा के लिए लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत उनके निजी फिजियोथेरेपिस्ट अंकित रहोदिया की मार्च 2022 से इस साल पैरा एशियाई खेलों तक की फीस के लिए 2.45 लाख रुपये की वित्तीय सहायता को भी मंजूरी दी है।
इस साल भारतीय एथलीट्स को राष्ट्रमंडल खेल और एशियन गेम्स में भी हिस्सा लेना है। राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत 28 जुलाई से होगी। वहीं, एशियन गेम्स 10 सितंबर से खेला जाएगा।